ढींगांवाली में फ़ौजी भाइयों ने बांटा राशन

नहीं खींची गयी किसी भी घर राशन देते हुए फोटो

ढींगांवाली/अबोहर 02 अप्रैल, (प्रवीण जग्गा) हलका बल्लुआना के गांव ढींगांवाली में आज यंही के निवासी व अल्ग-अल्ग राज्यों और जगह पर ड्यूटी करने वाले और कुछ सेवानिर्वत हो चुके लगभग 30 फ़ौज़ी भाइयो ने मिलकर गांव में लगभग 30 अतिजरुतमन्द घरों में राशन बांटा। जिसमे जरूरत का हर सामान जैसे एक घर में 10 कि, आटा, 500 ग्राम चना दाल, 2 किलो आलू, 250 ग्रा मिर्च, 250, ग्रा हल्दी, 1 लीटर तेल, 1 कि नमक, 3 कि चीनी, 250 ग्रा चाय पत्ती मौजूद थी। सीमाओं और युद्ध में अपने गर्म तेवर दिखाने वाले फौजियों द्वारा गांव में जो नर्म और ज़िंदा दिली दिखाई गयी है इसकी घर घर प्रशंसा हो रही हो।

इस राशन वितरित में सबसे बड़ी बात ये रही कि राशन देते हुए किसी के घर के सदस्यों की फोटो नहीं ली गयी।

गरीब घरों में राशन के अलावा 7 हजार के करीब गोशाला में भी दिए जायेंगे। इस बारे फ़ौज़ी भाइयो ने बताया कि जरूरत पड़ने पर फिर से राशन बाँटने के साथ और भी जरूरत मन्द की जरूरत पूरी की जायेगी।