अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुष्यंत चौटाला का तोहफा

– शिक्षित जनप्रतिनिधि बनने से पंचायती राज संस्थाओं में फर्जीवाडा हुआ है खत्म

अनूप कुमार सैनी
जींद, 8 मार्च। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को तोहफा देते हुए कहा कि जिन्होंने अपने वार्ड एवं गांवों के विकास एवं समाजोत्थान में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है, उन सभी जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक स्कूटी प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा जींद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायती राज संस्थाओं की महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी उपलब्ध करवाने के लिए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि यह कार्य चालू माह में ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सहयोग के बिना कोई समाज, प्रदेश एवं देश विकास नहीं कर सकता है, इसलिए महिलाओं को देश एवं प्रदेश के विकास के लिए आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है, जहां पंचायती राज संस्थओं के शिक्षित जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। शिक्षित जनप्रतिनिधियों का चुनाव होने से पंचायती राज संस्थाओं में फर्जीवाडा काफी हद तक कम हुआ है क्योंकि जनप्रतिनिधि हर कागज को पढ़कर हस्ताक्षर करते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कमतर नहीं है, वे हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ न केवल कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है बल्कि कई क्षेत्रों में अव्वल भी साबित हो रही है। महिलाओं के प्रति समाज की सोच लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

उनका कहना था कि आज हर माता-पिता व अभिभावक अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहता है। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा भी ठोस सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। महिला महाविद्यालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी प्रयास जारी है।
उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे सरकारी बैठकों व कार्यक्रमों में प्रतिनिधि भेजने की बजाय खुद इनमें शामिल हो, तभी सही मायने में एक जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा सकती है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित
दुष्यंत चौटाला ने शिक्षा के क्षेत्र में शलिनी, शगुण, भव्या, गीता, गरिमा, सनेहलता, वृंदा तथा स्वाती को बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। खेल के क्षेत्र में सर्कल कबड्डी खिलाड़ी रितु, सोनिया, खुशबु, ज्योती, दयावन्ती, कुश्ती खिलाड़ी निशा, निशु, हैण्डबाल खिलाड़ी सिमरन, प्रियंका, राष्ट्रीय युवा अवार्डी मंजू शर्मा को सम्मानित किया।
उपमुख्यमंत्री ने गुलाबी ऑटो चालक महिला ड्राईवर संतोष, राधा, रानी, परमजीत, शंकुन्तला, सुमन, अनिता, निर्मला, बिमला देवी, धनपति, सुदेश, शांति, बबली, अनारकली, पोक्सो एक्ट के बारे में बच्चीयों को जागरूक करने वाली सीमा, आंगनवाड़ी वर्कर पवन, कृष्ण, बाला, सविता तथा बबीता को समाजोत्थान में निभानी गई भूमिका के लिए सम्मानित किया।
इनके अलावा उन्होंने दुर्गा शक्ति एप्प को घर-घर पहुंचाने में भूमिका निभाने वाली पुलिस विभाग की ए एस आई सरोज तथा गीता को भी सम्मानित किया। एन सी सी से शबनम, दुर्गा, जहर मुक्त खेती को बढ़ावा देने वाली महिला कृषक रधाना निवाशी शंकुन्तला, मंजू, प्रमिला, मुकेश, तथा प्रमिला पत्नी दिनेश को सम्मानित किया।
दो हजार बच्चों का सुरक्षित प्रसव करवाने वाली डॉ. मंजू तथा पीएचसी धमतान में कार्यरत्त राजरानी को गांव की सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाने व अन्य सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम जिले से वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिये महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उन्हें सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर उन्होंने पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया और महिलाओं को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, डीआईजी अश्विन शैणवी, एडीसी डॉ. सत्येन्द्र दुहन, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश मंदीप कुमार, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला शिक्षा अधिकारी मदन सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी तथा जेजेपी व बीजेपी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
————
फोटो कैप्शन दुष्यंत चौटाला का तोहफा 1 व 2
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जींद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुष्यंत चौटाला का तोहफा
सराहनीय कार्य करने वाली महिला पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद सदस्या को दी जाएगी स्कूटी-दुष्यंत चौटाला
– शिक्षित जनप्रतिनिधि बनने से पंचायती राज संस्थाओं में फर्जीवाडा हुआ है खत्म
अनूप कुमार सैनी
जींद, 8 मार्च। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को तोहफा देते हुए कहा कि जिन्होंने अपने वार्ड एवं गांवों के विकास एवं समाजोत्थान में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है, उन सभी जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक स्कूटी प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा जींद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायती राज संस्थाओं की महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी उपलब्ध करवाने के लिए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि यह कार्य चालू माह में ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सहयोग के बिना कोई समाज, प्रदेश एवं देश विकास नहीं कर सकता है, इसलिए महिलाओं को देश एवं प्रदेश के विकास के लिए आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है, जहां पंचायती राज संस्थओं के शिक्षित जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। शिक्षित जनप्रतिनिधियों का चुनाव होने से पंचायती राज संस्थाओं में फर्जीवाडा काफी हद तक कम हुआ है क्योंकि जनप्रतिनिधि हर कागज को पढ़कर हस्ताक्षर करते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कमतर नहीं है, वे हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ न केवल कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है बल्कि कई क्षेत्रों में अव्वल भी साबित हो रही है। महिलाओं के प्रति समाज की सोच लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
उनका कहना था कि आज हर माता-पिता व अभिभावक अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहता है। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा भी ठोस सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। महिला महाविद्यालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी प्रयास जारी है।
उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे सरकारी बैठकों व कार्यक्रमों में प्रतिनिधि भेजने की बजाय खुद इनमें शामिल हो, तभी सही मायने में एक जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा सकती है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित
दुष्यंत चौटाला ने शिक्षा के क्षेत्र में शलिनी, शगुण, भव्या, गीता, गरिमा, सनेहलता, वृंदा तथा स्वाती को बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। खेल के क्षेत्र में सर्कल कबड्डी खिलाड़ी रितु, सोनिया, खुशबु, ज्योती, दयावन्ती, कुश्ती खिलाड़ी निशा, निशु, हैण्डबाल खिलाड़ी सिमरन, प्रियंका, राष्ट्रीय युवा अवार्डी मंजू शर्मा को सम्मानित किया।
उपमुख्यमंत्री ने गुलाबी ऑटो चालक महिला ड्राईवर संतोष, राधा, रानी, परमजीत, शंकुन्तला, सुमन, अनिता, निर्मला, बिमला देवी, धनपति, सुदेश, शांति, बबली, अनारकली, पोक्सो एक्ट के बारे में बच्चीयों को जागरूक करने वाली सीमा, आंगनवाड़ी वर्कर पवन, कृष्ण, बाला, सविता तथा बबीता को समाजोत्थान में निभानी गई भूमिका के लिए सम्मानित किया।
इनके अलावा उन्होंने दुर्गा शक्ति एप्प को घर-घर पहुंचाने में भूमिका निभाने वाली पुलिस विभाग की ए एस आई सरोज तथा गीता को भी सम्मानित किया। एन सी सी से शबनम, दुर्गा, जहर मुक्त खेती को बढ़ावा देने वाली महिला कृषक रधाना निवाशी शंकुन्तला, मंजू, प्रमिला, मुकेश, तथा प्रमिला पत्नी दिनेश को सम्मानित किया।

दो हजार बच्चों का सुरक्षित प्रसव करवाने वाली डॉ. मंजू तथा पीएचसी धमतान में कार्यरत्त राजरानी को गांव की सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाने व अन्य सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम जिले से वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिये महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उन्हें सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर उन्होंने पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया और महिलाओं को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, डीआईजी अश्विन शैणवी, एडीसी डॉ. सत्येन्द्र दुहन, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश मंदीप कुमार, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला शिक्षा अधिकारी मदन सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी तथा जेजेपी व बीजेपी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
————