जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। केन्द्र सहित गहलोत सरकार लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही है। कोरोना कितना घातक हो सकता है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक कई राजनेता इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सांसद दीया कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। सांसद दीया कुमारी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार राजसमंद सांसद दीया कुमारी बुधवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है। जो कोरोना पॉजिटिव है। उधर सांसद दीया कुमारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान के राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी को पिछले महीने कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, उनका 30 नवंबर को ही कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था।