– बुजुर्ग हमारी धरोहर, उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी:- बोथरा

– 40 महिलाओं को बांटी ऊनी कम्बलें, महिलाओं ने दी दुआएं

बाड़मेर । *स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में जन-सहयोग से बुधवार को सांसियों का तला में आंगनवाड़ी सुपरवाईजर सुरेश बोथरा, गुलाब भाई सांसी एवं जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन* की उपस्थिति में जरूरतमन्द बुजुर्ग व विधवा महिलाओं का सम्मान कर 40 महिलाओं को ऊनी कम्बलों व वस्त्रों का वितरण किया गया ।

जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष कैलाश बोहरा* ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमन्द व विधवा महिलाओं को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर द्वारा जन-सहयोग से सांसियों का तला में ऊनी कम्बलों का वितरण किया गया । जिसमें *सांसियों का तला की 40 जरूरतमन्द बुजुर्ग व विधवा महिलाओं का सम्मान कर ऊनी कम्बलों व वस्त्रों का वितरण किया गया ।

– कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाईजर सुरेश बोथराने कहा कि समाज के पिछड़े व अन्तिम तबके की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है । बुजुर्ग हमारी धरोहर है, उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी है । बोथरा ने कहा कि सांसियों का तला में जरूरतमन्द बुजुर्ग व विधवा महिलाओं का सम्मान कर कम्बलें बांटना प्रशंसनीय व अनुमोदनीय कार्य है ।

स्वर्ण भारत परिवार नई दिल्ली बाड़मेर शाखा के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन* ने बताया कि जिले भर में होने वाले ऊनी कम्बल वितरण कार्य में सहयोग देने वाले भामाशाह श्रीमती सुशिला देवी भीमराज बोहरा, राजू सी लूणिया, रमेश नाहटा* का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । अमन ने कहा कि स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में शहर में कई स्थानों पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमें सर्दी की मार झेल रहे बेघर व बेसहारा लोगों को कम्बलें बांटी जायेगी ।

इस दौरान प्रधानाध्यापक गुंजन आचार्य, उषा जैन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, मिथलेश चौधरी, राजू लूणिया, महावीर जैन, शौकत खान, देवाराम, शाहमीर खान, चम्पा सिसोदिया, रानी, सुगना* सहित सांसियों का तला की बुजुर्ग व विधवा महिलाएं उपस्थित रही ।