अनिल बोड़ा, प्रमोद सिंह, हर्षवर्द्धन स्वामी, सोनल प्रजापत ने जीता रोटरी मरूधरा शतरंज खिताब

बीकानेर, बीकाजी इन्टरनेशनल के प्रताप एण्ड प्रताप ग्रुप के सहयोग से रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान मे बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय मे आयोजित रोटरी मरूधरा शतरंज ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
प्रतियोगित के संयोजक रोटे आनन्द आचार्य ने बताया कि सीनियर वर्ग मे अनिल बोड़ा ने अविजित रहते हुए साढ़े छ अंक बनाकर प्रतियोगिता के विजय बने। 65 वर्ष से ऊपर के उम्र वर्ग के विजेता उस्ताद अमरसिंह साढ़े पांच अंक लेकर विजय बने। जूनियर वर्ग मे प्रमोद सिंह ने 5 अंक लेकर विजेता बने व सब-जूनियर वर्ग मे आयुष बोड़ा ने 6 अंक लेकर खिताब जीता। महिला वर्ग मे ऊषा जोशी ने सर्वाधिक अंक बनाकर खिताब जीता वहीं बालिका वर्ग सोनल प्रजापत ने खिताबी जीत हासिल की।


पुरस्कार समारोह मे मुख्य अतिथि नगर निगम के रिवेन्यू ऑफीसर जगमोहन हर्ष, क्लब अध्यक्ष एड रोटे पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, एड एसएल हर्ष, व्यवसायी जय सेठिया, सुप्रीम कोर्ट मे प्रेक्टिश कर रहे युवा अधिवक्ता अभिषेक गौतम ने विजेताओं को अनिल बोड़ा को 2100 रूपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। अन्य उम्र वर्ग के खिताब विजेता प्रमोद सिंह, हर्षवर्द्धन स्वामी, ऊषा जोशी, सोनल प्रजापत को भी 1100 – 1100 रु तथा उपविजेतओं को क्रमश: 500 व 250 रूपये के कुल 24 पुरस्कार प्रदान किये गये।

निर्णायक रामकुमार ने बताया कि प्रतियोगित के कम उम्र वर्ग मे कपिल जोशी, पार्थ जैन, आदित्य जैन, हर्षर्द्धन सिंह, आकाश स्वामी ने खिताबी जीत हासिल की है वहीं इनके उपविजेता अनिमेश, धीरज जोशी, जितेश मोदी, किर्तीका शर्मा, दिव्या दाधिच, शुभम व्यास, प्रिया सांखला, ऐश्वर्या शर्मा, गोपाल जोशी, राघव आचार्य, सौम्या साहु रहे और ट्राफी के साथ नकद पुरसकार राशि जीति है। योगेश स्वामी, रामकिशन, राहुल व्यास, शुभम पुरोहित, केशव रंगा, भूमिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता मे सर्वाधिक सब – जूनियर वर्ग मे हिस्सेदारी ली गई और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन भी किया जिससे भविष्यत्तोर खेल परिणाम बेहतर आ सकेंगें। भाग लेने वाले अधिकतर खिलाडिय़ों के परीक्षा परिणाम भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले है।


मुख्य अतिथि के रूप मे नगर निमग के रेवेन्यू ऑफीस जगमोहन हर्ष ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए सभी को भाग लेने की बधाई दी व भारत के लिये पदक लाने के लिय प्रेरित किया। उन्होने खिलाडिय़ों से आह्वान किया आपको बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना है, व्यवस्थाओं के लिये रोटरी, बीकाजी इन्टरनेशनल, प्रताप एण्ड प्रताप ग्रुप जैसे सहयोगि संस्थाऐं हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी रहेगी खिलाडिय़ों के लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिये जुट जाना है।

क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने क्लब के सेवा कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष भर के सेवा कार्यो के बीच खेल के आयोजन करते हुए रोटरी स्पष्ट से यह संदेश देना चाहती है कि खेलो के बगैर जीवन अधूरा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़े इसके खिलाडिय़ों को भरपूर तैयारि करने चाहिए।
समारोह मे एडवोकेट एस एल हर्ष, राजेश बावेजा, अनिल बोड़ा, जय सेठिया ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन आनन्द आचार्य ने किया। रोटे अर्पित अग्रवाल, ऋषि धामु, प्रोफेसर मनोज कुड़ी, अश्विनि मखेचा, राहुल माहेश्वरी ने आयोजन व्यवस्था मे मुख्य निभाई खेल निर्णायक हर्षवर्द्धन हर्ष, किशन पुरोहित, नंद किशोर जोशी, आनन्द व्यास रहे।