वायरस के कारण श्रद्धालुओं को मंदिरों पूजा करने में हो रही परेशानी

आगरा में सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। 6 जुलाई, सोमवार सावन का पहला दिन है। वैसे भी सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन होते हैं। हालांकि इस बार हालात अलग हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण मंदिर जाकर दर्शन करना इतना आसान नहीं है। वहीं श्रद्धालुओं को मंदिरों में पूजा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है यूं तो सावन के पहले सोमवार पर सुबह शिवालयों में चहल-पहल है। आगरा से समाजसेवी डिम्पल ने बताया कि यहां के ऐतिहासिक मनकामेश्वर,रावली ,कैलाश व बल्केश्वर मंदिर पर हर साल
हजारो की संख्या में भीड़ रहती थी लेकिन इस साल कोरनो के चलते कुछ अलग है लगभग सभी मंदिर बन्द है छोटे छोटे मंदिर खुले हैं जिसके चलते
श्रद्धालुओं पूजा अर्चना कर महादेव को प्रश्न करने में जुटे हुए हैं इस बार छोटे छोटे मन्दिर पर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है।

समाजसेवी महिला डिम्पल ने कहा कि शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर शिवजी के दर्शन कर मनोकामना की