जयपुर (महेश झालानी )भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो का अगला डीजी कौन होगा, इस पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है । वर्तमान डीजी आलोक त्रिपाठी इसी 30 सितम्बर को सेवानिवृत होने वाले है । इनका पद 88 बैच के आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू के संभालने की चर्चा है । इनकी जून, 24 में सेवानिवृति है ।

वर्तमान डीजी आलोक त्रिपाठी भी सरकार के काफी विश्वस्त अधिकारी माने जाते है । एसीबी में इन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है । अगर भूपेंद्र सिंह की ओर से स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन नही किया जाता तो इनका राजास्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनना तय था । अब इनको मानव अधिकार आयोग में भेजे जाने की संभावना है ।

उड़ीसा निवासी साहू दो बार एसीबी में रह भी चुके है । पहले चर्चा थी कि एसीबी के वर्तमान एडीजी एमएन दिनेश को कार्यवाहक डीजी बनाया जा सकता है । लेकिन आईपीएस अधिकारियों के आंतरिक असन्तोष को देखते हुए राज्य सरकार उत्कल रंजन साहू को यह पद सौप सकती है । कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि बीएल सोनी को यहां पदस्थापित कर किसी और को जेल की जिम्मेदारी देने की चर्चा है ।

जहां तक आलोक त्रिपाठी का सवाल है, अगर भूपेंद्र सिंह स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन नही करते तो त्रिपाठी का आरपीएससी का चेयरमैन तय माना जा रहा था । अब इनको मानव अधिकार आयोग में भी भेजा जा सकता है । सदस्य का एक पद रिक्त है ।