-रियासती परम्परा के अवतार दुःखदायी माहौल में हुआ अंतिम संस्कार..

बीकानेर।ओम एक्सप्रेस खबर खास-रियासत के पूर्व महाराजा नरेंद्र सिंह की पत्नी महारानी पदमा कुमारी की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह दुखदायी माहौल के बीच जूनागढ़ से निकाली गई।उनकी पार्थिव देह को दोनों बेटियों विधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी ने कंधा दिया।अंतिम यात्रा में बीकानेर पूर्व रियासत ठिकानेदारों के अलावा प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।दिवंगत पदमा कुमारी की देह का अंतिम संस्कार रियासती परंपरा के अनुसार देवीकुंड सागर स्थित राजस्थान के श्मशान गृह में किया गया।अंतिम संस्कार के दौरान विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी ने उनकी देह को मुखाग्नि दी ।इस दौरान दुःखदायी माहौल में हुए अंतिम संस्कार के दौरान दोनों बहनों के आंसू छलक पड़े ,जिन्हें मौके मौजूद परिजनों ने संभाला व ढाढ़स बंधाया।दिवंगत महारानी पदमा कुमारी के अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना एडवाजरी के कारण अधिक लोग शामिल नही हो सके।लोग यहां जूनागढ़ में ही महारानी पदमा कुमारी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित कर लौट गए।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भेजा गया पुष्पचक्र दिवंगत महारानी की देह पर अर्पित किया।अंतिम संस्कार में रेंज पुलिस महानिदेशक जोश मोहन ,जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन,विधायक सुमित गोदरा,पूर्व न्यास चेयरमेन महावीर रांका,पूर्व न्यास चैयरमेन मकसूद अहमद,युवा भाजपा नेता भोम सिंह भाटी के अलावा बड़ी तादाद में बीकानेर पूर्व रियासत के ठीकेदारों और राजनैतिक दलों से जुड़े नेता मौजूद थे।बीकानेर रियासत के महाराजा स्व.नरेंद्र सिंह की पत्नी और विधायक सिद्धि कुमारी की माता पदमा कुमारी ने सोमबार देर रात हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में अग्रिम सांस ली।शुक्रवार रात को उन्हें छाती में दर्द की शिकायत के बाद यहां लाया गया था।डॉक्टरों ने कार्डिएफ ओरेस्ट बताते हुए इलाज शुरू किया लेकिन हालत में सुधार नही हो पाया।निधन के बाद देर रात उनका जब जूनागढ ले जाया गया।दिवंगत पदमा कुमारी की दोनों बेटियां सहित राज परिवार से जुड़े प्रमुख सदस्य देर रात जूनागढ़ पहुंच गए और पूर्व रियासत से जुड़े ठीकेदारों का आगमन भी शुरू हो गया ।

गणमान्यजनों ने जताई संवेदना…

निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे,पूर्व मुख्यमंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व नगर विकास चेयरमैन महावीर रांका केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह महामंत्री मोहन सुरणा ,ऊर्जा एवं जल दाय मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला ,उच्च शिक्षा भंवर सिंह भाटी,महापौर शुशील कंवर, नेशनलिस्ट कोग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग प्रदेशाध्यक्ष ओम दैया समेत अनेक जनप्रतिनिधियों नेताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।