बीकानेर। सुंदर देवी चंपालाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 18 सितंबर को सुबह 11.15 बजे होगा। सेंटर से जुड़े अनिल डागा ने बताया कि रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय की सफलता को देखते हुए रोटरी क्लब के साथ मिलकर इस सेंटर की स्थापना एवं संचालन का निर्णय लिया गया है। इस सेंटर पर रियायती दरों पर डायलिसिस किया जाएगा। समिति द्वारा चयनित अभाव ग्रस्त मरीजों का डायलिसिस निशुल्क किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली के महेंद्र नाहटा होंगे। विशेष अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ। बीडी कल्ला और प्रधान अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर डा महेश कोटबागी होंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, कोलकाता के सुंदरलाल दुगड़ और बाबूलाल गोलछा भी मंचसथ रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि डागा परिवार की ओर से आमजन की सेवार्थ बैंगलूर में कैंसर अस्पताल, बीकानेर में नेत्र चिकित्सालय, बालिका स्कूल, दांता गांव में स्कूल संचालित की जा रही है। इसी सेवा भावना को देखते हुए बीकानेर में आवश्यकता को देखते हुए डायलिसिस सेंटर बनाकर रोटरी क्लब को संचालन के लिए सुपुर्द की जा रही है।