कहीं लास्ट वार्निंग तो कहीं कराया जा रहा उठक बैठक तो कहीं की जा रही ड्रोन कैमरे से निगरानी।

बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम तरह की प्रशासनिक कोशिशें जारी है इसके लिए शहर में कई जगह सघन रूप से हर राहगीर की चेकिंग की जा रही है अनावश्यक रूप से बाजार भ्रमण करने वालों पर पुलिस भी अब सख्त हो रही है।यही कारण है कि कई जगह अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया जा रहा है तो कहीं उठक बैठक भी कराया जा रहा है इतना ही नहीं दवा से लेकर किराना दुकानों पर खास नियम बनाये गए हैं जहां एक बार मे सिर्फ एक ग्राहक को समान दी जा रही है कि जगह पर तो बांस के बल्ले से काउंटर को घेर दी गई है ताकि की भी ग्राहक काउंटर पर भीड़ नहीं लगा सके इसके अलावे किराने दुकान के आगे वृत बनाकर चिन्हित कर दिया गया है जिससे एक साथ ग्राहक दुकान पर जमा नहीं हो सके।

इधर सुपौल के राघोपुर पुलिस ने लॉकडॉन को सख्ती से लागू करने के साथ साथ क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा माइकिंग के जरिये लोगों को समझाया जा रहा है साथ ही सघन एरिया में ड्रोन कैमरे से निगहवानी भी की जा रही है ताकि किसी भी जगह समूह में लोग इकट्ठा नहीं हो सके. ये सिलसिला जिले के हर थाना क्षेत्र में जारी है।