प्रशांत कुमार ,सुपौल(बिहार)

-बिहार के सुपौल जिले के सदर बाजार के गांधी मैदान में कोशी नव निर्माण मंच के तले कोसी पीड़ित परिवारों की महापंचायत आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदा बचाओ आंदोलन के संस्थापक मेधा पाटेकर भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कोसी से होने वाली परेशानियों को लेकर चिंता जाहिर किया और कहा कि हर वर्ष कोसी की विभीषिका के कारण लोग विस्थापित हो रहे हैं जो यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसके बावजूद सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है जो चिंता का कारण है इसके लिए एक सामाजिक पहल होनी चाहिए देश के विशेषग्यो की टीम के साथ एक जन आयोग का गठन कर इस समस्या का हल होना चाहिए। इसके लिए जन आंदोलन की जरूरत है जिस तरह से आज देश भर में लोग सीएए और एनआरसी को लेकर जन आंदोलन कर विरोध कर रहे हैं उसी तरह एक जन आंदोलन कोसी पीड़ित परिवारों के लिए भी करना होगा तभी जाकर इस बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा।वही उन्होंने विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की वकालत की है।