बीकानेर- ओम एक्सप्रेस। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बीकानेर में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। उपनिदेशक विकास हर्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं लोगों की सुरक्षा को लेकर कोरोना योद्धाओं द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन आम जन से कोरोना जागरूकता के लिए लोगों को घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को जागरूक कर रहे हैं। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बिना मास्क के आने वाले लोगों को मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद लोग आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए बाजार आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा उत्पन्न न हो, इसके लिए बाजार में आने वाले लोगों को जिनके पास मास्क नहीं हैं, उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा उनकी सुरक्षा के लिए मास्क वितरण किये जा रहे और उन्हें घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की हिदायत भी दे रहे है। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम सहायक तलत रियाज ने कहा कि बीकानेर जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में संस्थान के संदर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षणार्थी भी कोरोना से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार कर रहे है।