सूरतगढ़। कोरोना वायरस महामारी के चलते आरआरटी टीम ने बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग की और उन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक वर्मा ने इन लोगों को बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार, गले में कोई दिक्कत या सांस लेने में कोई परेशानी हो तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रॉमा सेंटर में स्थापित कोरोना वायरस कंट्रोल रूम में सूचित करें। इसके अलावा घर पर रहकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए। इस मौके पर एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने वार्ड में मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें कोरोना वायरस से घबराने या डरने की आवश्यकता नहीं है।

हमें इसका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। अगर हम अपनी हिम्मत नहीं हारेंगे तो निश्चित ही कोरोना हार जाएगा और भारत जीत जाएगा। इसलिए प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें और घर पर रहे। इसके पश्चात मौजूद सभी लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी के लिए पंपलेट बांटे गए।