बीकानेर । जीवन विज्ञान अकादमी व सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के संयुक्त तत्वाधान से बीकानेर में जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ अणुव्रत गीत के साथ हुआ । इस कार्यक्रम में साध्वी श्री पानकुमारी जी की दिशा निर्देश से संस्थापक डॉ. नीलम जैन ने विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन विज्ञान जीवन निर्माण की एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जो प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण विकास में सहयोगी है । साथ में अणुव्रत न्यास की चित्रकला, निबंध, गीत गायन प्रतियोगिता की जानकारी भी दी ।

डॉ. नीलम जैन ने वीडियो के माध्यम से जीवन विज्ञान के प्रयोग समस्त स्टाफगण व विद्यार्थियों को एक घंटे तक करवाया गया । और इस कार्यक्रम में समपादासन, ताड़ासन, कोणासन, पादहस्तासन, गर्दन की यौगिक क्रिया आदि करवाया गया और यह भी बताया की इस तरह के प्रयोगों से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व भावात्मक लाभ होता है । अंत में श्वास के महत्व को बताते हुए जीवन विज्ञान के प्रयोग करवाये।