बीकानेर।सेमूनौ इंस्टिट्यूट में सी. बी. एस. ई. दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का शानदार प्रदर्शन रहा। सेमूनौ की छात्रा पिया नवलखा ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर सेमूनौ का परचम फहराया। पिया ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। पिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व सेमूनौ का गौरव बढ़ाया।

चहक पुगलिया ने 95.8, सुयश सिन्हा ने 93.4, भव्य शर्मा ने 91.6 व पूर्वी बोरड़ ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। ध्रुव गहलोत ने 87.8, रोनित कोचर ने 83.6, जान्वी धानुका ने 82.16, हार्दिक विश्नोई ने 80.4 व भव्या बोथरा ने 76 प्रतिशत अंक हासिल किये। संस्था की निर्देशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की सी. बी. एस. ई. दसवीं बोर्ड में सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। जैन ने बताया ऑन लाइन पढ़ाई जारी है। बच्चों शिक्षा नियमित चले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है।