बीकानेर।सेवा राजस्थान के प्रदेश कार्यालय में मान्यता में आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बैठक हुई। बैठक में उपस्थित स्कूल संचालकों ने अपने- अपने स्कूल के मान्यता क्रमोन्नति अतिरिक्त विस्तृत संकाय अतिरिक्त माध्यम आदि के संबंध में पैनल दल व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता की अनुशंसा किए जाने के बाद निदेशालय स्तर पर लगाए गए ऑब्जेक्शन के बारे में बताया मुख्य रूप से लैंड कन्वर्जन, भूमि का कम होना, किरायानामा रजिस्टर्ड नहीं, होना कमरों का साइज कम होना, कमरों की संख्या कम होना, कार्यकारिणी की अनुमोदित प्रति नहीं होना, एक हेक्टर से ज्यादा जमीन का लैंड कन्वर्जन नहीं होना आदि, ऑब्जेक्शन पर चर्चा हुई। 31/8/ 2012 से पूर्व मान्यता प्राप्त स्कूलों को शिथिलता पर भी चर्चा हुई। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश स्तर पर विभिन्न जिलों के संचालक साथियों से विचार विमर्श कर मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा मंत्री से मिलकर मान्यता के संबंध में आ रही समस्याओं के समाधान का प्रयास करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वकीलों से राय मशवरा कर कोर्ट में रिट लगाने पर भी चर्चा की गई साथ ही निदेशालय पर भी लगातार दबाव बनाकर छोटे-मोटे ऑब्जेक्शन पूर्ति करवा कर मान्यता करवाया जाने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में इसी सप्ताह में इस कार्यवाही को किया जाए।