– वैशाली सैनी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने सत्र 2020-2021 में विभिन्न स्नातक (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
डीडीई निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा ने बताया कि डीडीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल 13 नवंबर से ओपन होगा तथा ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने की तिथि 30 नवंबर है।

प्रो. छिक्कारा ने बताया कि डीडीई के अंतगर्त स्नातक पाठ्यक्रम बीए/बीकॉम-प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र के प्रीवियस व फाइनल वर्ष, एमएससी मैथेमेटिकस के प्रीवियस व फाइनल वर्ष, एम.कॉम के पीवियस व फाइनल वर्ष तथा एमए इतिहास के अंतिम वर्ष (केवल सत्र 2016-2017 तथा 2017-2018 में रजिस्टर्ड विद्यार्थी) में एडमिशन के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर से कर सकते हैं। प्रो. छिक्कारा ने बताया कि 30 नवंबर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है, इसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।