बीकानेर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंगला नगर में स्थित कान गणेश और शिव मंदिर प्रांगण में स्थित फाइव रिंग आर्चरी बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर पुजारी श्याम माली, अशोक सेवग , वार्ड पार्षद वीरेंद्र करल, आर्चरी सीनियर कोच रतन लाल तंवर, सह कोच राजेश बिश्नोई, अर्जुन प्रजापत और साथ ही सभी मोहल्ले वासी आदि उपस्थित रहें । इसके साथ ही इस स्वतंत्रता दिवस पर मरू प्रदेश के गौरव और माँ भारती के लाल श्याम सुंदर स्वामी जो कि टोक्यो (जापान) पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय टीम के साथ जा रहे हैं उनका भी उत्साह वर्धन किया।

इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में उनकी माता नवरती देवी, उनके पिता श्री भगवान दास स्वामी और उनकी धर्म पत्नी प्रतिभा देवी की उपस्थिति में य़ह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया गया ताकि करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरे और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सके । हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि श्याम सुंदर स्वामी हम सब भारत वासियों के लिये पदक के साथ ही आयेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन महावीर ने किया।