जैसलमेर।स्वर्णनगरी जैसलमेर में मरु महोत्सव से पूर्व नगरपरिषद, जैसलमेर द्वारा आयोजित विशेष सफाई अभियान के तहत शुक्रवार सुबह जिले के जनप्रतिनिधि गण व आलाधिकारियों द्वारा विश्व धरोहर सोनार दुर्ग के चारों ओर, व शहर के ह्रदय स्थल गोपा चौक में सफाई कार्य किया गया। इस दौरान नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जैसलमेर शहर पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है, शहर में स्थित सोनार दुर्ग, पटवों की हवेली, गड़ीसर तालाब, सालमसिंह की हवेली व अन्य स्थानों की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते है। जैसलमेर शहर के वासिंदे होने के नाते हमारा ये कर्तव्य बनता है कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखे व नगरपरिषद का सहयोग करे। आयोजित सफाई अभियान में पूर्व महारावल चेतन्यराज सिंह, विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा, दुर्ग पार्षद नेहा व्यास, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र गोपा, पार्षद चंचल आंनद व्यास, विमल गोपा व जिला प्रशासन व नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।