बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) के देशनोक (Deshnok) इलाके में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया. यहां एक यात्री बस और बोलेरो जीप में भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. बीकानेर पुलिस (Bikaner Police) के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों के शव मोर्चरी में रखवाए है और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उधर, घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital Bikaner) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.हादसे के बाद दिल दहला।बीकानेर / देशनोक करणी मां की ओरण फेरी करने आए इस परिवार के बचे हुए सदस्यों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे में दो गाडिय़ों के दस लोगों के अलावा एक मोटरसाईकिल सवार भी चपेट में आ गया था। इनमें 6 मृतक एक ही परिवार के हैं तथा सातवां उनका ड्राईवर बताया जा रहा है। वहीं तीन घायलों में एक गंभीर है। इसके अलावा चपेट में आए मोटरसाईकिल सवार श्यामसुन्दर पुत्र जेठमल पुरोहित को छुट्टी दे दी गई है। अब तक की जानकारी मृतक श्रवण सिंह की पत्नी सुमन कंवर गंभीर है तथा 18 वर्षीय बेटी कंचन खतरे से बाहर है मगर दौराने इलाज है। हादसे में मरने वालों की पहचान झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ के काकोड़ा निवासी मिंटू कंवर पत्नी इंद्र सिंह व बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण, रतनगढ़ के खठावता निवासी करणीसिंह पुत्र रामसिंह, श्रवण कुमार पुत्र ब्रजलाल शर्मा, श्रवणसिंह पुत्र किसन सिंह, मीना कंवर पत्नी करणी सिंह व फतेहपुर के बागड़ोता क शायर कंवर पत्नी लक्ष्मणङ्क्षसह हैं। वहीं घायलों में कंचन पुत्री श्रवणसिंह, सुमन कंवर पत्नी श्रवणसिंह व पवर्ततसिंह पुत्र डालसिंह है। बताया जा रहा है कि मृतक करणीसिंह व मीना कंवर पति-पत्नी हैं। वहीं शायर कंवर करणी सिंह की बहन है।