आगरा।जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे?
आज हमारी भारत माता की संप्रभुता खतरे में है

भारत की जनता सच जानने की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो।

सामने आइए @narendramodi जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख,भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में सेना के 20 जवानों की शहादत को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। शहीदों को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ।

पूरा देश एकजुटता के साथ भारतीय सेना के साथ खड़ा है, आग्रह है कि चीन के इस दुस्साहस को सरकार गम्भीरता से लेना चाहिए
आज शोक सभा जिला अध्यक्ष निवास नहाटोली तिराहे पर की गई इसमें जिसमें चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई शोक सभा की अध्यक्षता मनोज दीक्षित ने की तथा संचालन ओमप्रकाश सिकरवार व रामदत्त दिवाकर ने की।
शोक सभा में एडवोकेट रामदत्त दिवाकर, ओमप्रकाश सिकरवार, मथुरा प्रसाद, मदन कुशवाहा, जगदीश लवानिया, सत्येंद्र दुबे, संतोष कुमार, बाबा हरनारायण यादव, सागर दीक्षित, आलोक, जितेंद्र नाथ, मोहन सिंह बाल्मिक, आदि उपस्थित रहे।