आईएएस संजीव कौशल को भेजा गया कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में
अनूप कुमार सैनी
रोहतक, 27 नवम्बर। हरियाणा में भाजपा, जजपा और आजाद उम्मीदवारों की नई सरकार बनने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस नए फेरबदल में सरकार ने तुरंत प्रभाव से 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बड़े आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। वहीं आईएएस अशोक खेमका को फिर से किसी बड़े विभाग में न भेजकर खुड्डे लाइन कर दिया गया है।

इन आईएएस का हुआ है तबादला
आबकारी एवं कराधान विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
खान एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणव किशोर दास को खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) तथा वास्तुकला और वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को वन एवं वन्य जीव और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुंसधान विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
नागरिक उड्डयन, उद्योग एवं वाणिज्य और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा, परिवहन, बिजली, रोजगार, मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन, प्रशासनिक सुधार विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव त्रिलोक चंद गुप्ता को बिजली, रोजगार, मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन, नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा, परिवहन, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण का सदस्य सचिव नियुक्त किया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुंसधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सिधी नाथ राय को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के मुख्य आवासीय आयुक्त राजीव अरोड़ा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) एवं वास्तु कला विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन का मुख्य आवासीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वित्त एवं योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को वित्त एवं योजना विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य और नागरिक उड्डयन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है जबकि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग, खेल एवं युवा मामले विभागों के प्रधान सचिव और नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के प्रधान आवासीय आयुक्त आनंद मोहन शरण को खान एवं भू-विज्ञान, खेल एवं युवा मामले विभागों का प्रधान सचिव और नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन का प्रधान आवासीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका को अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभागों का प्रधान सचिव लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डी. सुरेश को रोहतक मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक लगाया गया है।