नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब हो रखी है, आसपास के इलाकों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है| वहीं, इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है| जहां सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बार-बार फटकार लगाते हुए यही पूछा जा रहा है कि इसे नियंत्रण में लाने के लिए ठोस रूप से क्या हो रहा है, जिसका परिणाम सकारात्मक हो| इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट उद्योग, निर्माण कार्यों और वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण पर काफी गंभीर चिंता व्यक्त कर रहा है| सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिलों में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है|
इन चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल…., हरियाणा सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम, सोनीपत, फ़रीदाबाद, झज्जर के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फरमान सुनाया है| इसके साथ ही सरकार ने निर्माण कार्य(कुछ को छोड़कर जो गैर-प्रदूषणकारी हैं) पर भी पाबंदी लगा दी है| वहीं, डीजल जनरेटर सेट पर भी बैन लगा है| हालांकि, डीजल जनरेटर सेट का इमरजेंसी यूज किया जा सकता है| हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी प्रदूषण के चलते हाल ही में इन जिलों में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था| वहीं, दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के सभी स्कूलों को दोबारा फिर बंद कर दिया है|