– लोकहित संस्था ने हरियाणा साइकिलिस्ट के राइडर्स को किया सम्मानित।

रोहतक।प्रति माह की तरह इस माह भी जाट शिक्षण संस्था स्थित चौ. देवी सिंह यज्ञशाला में मासिक हवन-यज्ञ का आज आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए किया गया। हवन के ब्रह्मा तिलक नगर आर्य समाज के संयोजक सुखबीर दहिया रहे जबकि हवन के मुख्य अतिथि नांदल खाफ के महासचिव संजीत नांदल रहे। गौरतलब है कि इस यज्ञशाला का निर्माण जाट शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक चौ. देवी सिंह नांदल की याद में किया जाता है । इस अवसर पर हरियाणा राइडर्स के साइकिलिस्ट को पर्यावरण, बेटी बचाव बेटी पढ़वो का सन्देश, मलेरिया, डेगू , चिकिनगुनिया, कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लोकहित द्वारा सम्मानित भी किया गया । सभी साइकिलिस्ट हजारों किलमीटर की साईकिल चलाकर लोगो को विभिन्न मैसेज दे रहे हैं ताकि समाज में अपना कुछ योगदान दे सके। इस अवसर पर समाजसेवी व लोकहित संस्था के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है तथा इससे जहरीले किटाणुओं का भी सफाया हो जाता है व साथ ही जो लोग साइकिल चलाते हैं वो भी पर्यावरण को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर पूर्व अठगामा प्रधान रणबीर नांदल, मास्टर देवराज नांदल, कृष्ण आर्य, वेदपाल नैन, राकेश नांदल, कवर सिंह गुलिया, चन्द्र सिंह, जगदेव हुड्डा , चन्द्रपति ने हरियाणा राइडर्स के साईकिल ग्रुप के वरिष्ठ साईकिल चालक रमेश सैनी, देवेन्द्र छाबड़ा, अमरेन्द्र कुमार, मनीष राठी, अविनाश महापात्रा, कुलदीप बलहरा, सुमित सिंघल व रितिक कौशिक आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सीनियर साइकिलिस्ट देवेन्द्र छाबड़ा जी ने भी हवन को हमारे जीवन का एक अभिनय भाग बताया और साईकिल को भी की दोनों अपनी अपनी जगह अहम भूमिका रखते हैं।