बीकानेर |राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुल गंज मे आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान व दिल्ली की नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के तत्वाधान में “हुनर इंडिया कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गायन व अभिनय के आधार पर सेमीफाइनल के लिए बच्चों का चयन किया गया |
कुल 52 बच्चों ने अपने हुनर से सबका मन मोह लिया|

जब विजेता बच्चों में से एक गुड़िया ने अर्पिता गुप्ता को बोला “मैम आप सब हमारे विद्यालय मे आए इसके लिए धन्यवाद| क्या आपका ऑटोग्राफ मिल सकता है?
तब डॉ. गुप्ता ने उस बच्ची को प्यार करते हुए कहा -“हम तुम्हें हस्ताक्षर लेने नहीं, देने वाला बनाने आए हैं,तुम सब अपने हुनर से खूब आगे बढ़ो व अपने शहर का नाम रोशन करो|”

गुलाब सोनी, रमेश सियोता, वीरेंद्र राजगुरु, मधु सोनी, स्मिता बंसल आदि ने अंजलि, चंचल, कोमल तेज़ी, कोमल चौहान, तान्या, दीक्षा राणा, ज्योति लोहार विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया|
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आचार्य, सुशीला ज्याणी, शीला शर्मा, शांति आचार्य, लीलावती, रमा देवी, स्नेहलता, कर्मवीर सिंह, शशांक शर्मा का मुख्य सहयोग रहा |