७ जनवरी को हिन्दू महासभा की दक्षिण भारत से अयोध्या पहुंचेगी हनुमान छतरी यात्रा_________________________हनुमान किला राम घाट के महंत परशुराम दास जी महाराज ने हिन्दू महासभा उत्तर भारत प्रभारी पद का दायित्व संभाला_________________________अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र को शस्त्र लाइसेंस जारी करे अयोध्या प्रशासन_________________________अयोध्या , २७ नवंबर । अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अयोध्या प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन जनपद अयोध्या पदाधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम लला विराजमान के दिव्य दर्शन किए ।आज प्रातः १० बजे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी , राजस्थान के प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव , राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा धर्मदास , जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र के साथ स्थानीय पदाधिकारियों ने ” जय राम जय राम जय जय राम ” के जाप के साथ ख़ाक चौक से राम लला विराजमान के लिए प्रस्थान किया । राम लला के दर्शन अर्चन के बाद पदाधिकारियों ने हनुमान गढ़ी जाकर भगवान हनुमान के दर्शन कर उनसे श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की शक्ति और भक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा । हनुमान गढ़ी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मंदिर निर्माण के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय भगवान हनुमान की कृपा से ही संभव हुआ है । उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा ने गत जनवरी में हिन्दू महासभा ने तमिलनाडु से हनुमानगढ़ी तक छतरी यात्रा निकालते हुए हनुमान जी को छतरी अर्पित कर मंदिर निर्माण के पक्ष में न्यायिक निर्णय की मनोती मांगी थी ।रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने मनोती पूरी होने पर भगवान हनुमान को धन्यवाद अर्पित करने के लिए तमिलनाडु से हनुमान गढ़ी तक छतरी यात्रा निकालने की घोषणा की है । उन्होंने बताया कि ५ जनवरी को १०० सदस्यों का दल हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय मंत्री दक्षिण भारत संभाग आत्माराम तिवारी और तमिलनाडु के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में चेन्नई से रेलमार्ग से प्रस्थान करेगा और ७ जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा और शोभा यात्रा निकालते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान गढ़ी में हनुमान जी को छतरी अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे ।दर्शन के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने हनुमान किला राम घाट में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । राजस्थान के प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव ने श्रीराम जन्मभूमि का निर्णय आने के बाद अयोध्या के धर्माचार्यों और हिन्दू पक्षकारों को गनर सुरक्षा देने पर योगी आदित्यनाथ सरकार का आभार प्रकट किया । उन्होंने जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र को उनकी सुरक्षा के लिए अयोध्या प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस जारी करने और उनका नाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग की ।अयोध्या के करपात्री जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिर निर्माण आंदोलन के पांच सौ वर्ष में बलिदान हुए लाखो श्रीराम भक्तो की स्मृति में श्रीराम जन्मभूमि पर स्मारक बनवाने और मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन बाबर के नाम पर मस्जिद या विश्विद्यालय न बनवाने की शर्त पर देने की आवाज बुलंद कर अभियान चलाने और भारत सरकार को पत्र लिखने की हिन्दू महासभा से आह्वान किया है ।राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इस अवसर पर हनुमान किला राम घाट के महंत परशुराम दास जी महाराज को हिन्दू महासभा उत्तर भारत का प्रभारी का दायित्व सौंपने की की घोषणा की । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने महंत परशुराम दास जी महराज सहित अन्य जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कार्यक्रम के बाद जारी बयान में नियुक्ति पत्र लेने वाले जिला पदाधिकारियों की सूची जारी की । सूची में रामधन निषाद प्रधान , अधिवक्ता विनोद कुमार और सोनू वर्मा ( जिला उपाध्यक्ष ) , अधिवक्ता अमर अग्रवाल ( महानगर अध्यक्ष ) , सुनील कुमार निषाद ( महानगर उपाध्यक्ष ) , अनिल कुमार निषाद ( नगर मंत्री ) , हिन्दू महिला सभा अयोध्या जनपद हिन्दू महिला सभा मे अधिवक्ता वंदना वर्मा ( जिलाध्यक्ष ) , अधिवक्ता वर्षा ( जिला मंत्री ) , कुसुम जायसवाल ( महानगर उपाध्यक्ष ) , सोनू वर्मा ( जिला उपाध्यक्ष ) , पूजा श्रीवास्तव ( जिला उपाध्यक्ष ) , शिवांगी ( जिला कार्यकारी अध्यक्ष ) और रेखा शर्मा ( महानगर उपाध्यक्ष ) के नाम शामिल है ।