बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि भीनासर में रहने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को गुणवत्ता युक्त पानी उचित दबाव के साथ मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां की मांग के अनुसार एक उच्च जलाशय का निर्माण अगस्त 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस जलाशय के बन जाने से अंतिम छोर पर पानी सुगमता से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कल्ला ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी और विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कार्य निश्चित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाए। इसके लिए विभाग के अभियंता समय-समय पर कार्य की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

डाॅ कल्ला ने मंगलवार को भीनासर में 1 करोड़ 62 लाख 12 हजार रुपए की लागत से बनने वाले उच्च जलाशय का भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को लम्बे से पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा था। भीनासर की इस जन मांग को ध्यान में रखते हुए दस लाख लीटर पेयजल क्षमता वाला उच्च जलाशय अगले छह-सात माह में बनाकर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो उच्च जलाशय बना है वह 1965 में निर्मित हुआ था और इसकी ऊंचाई 15 मीटर है तथा वर्तमान में यह जलाशय जीर्णक्षीण अवस्था में भी है। इसके चलते वार्ड संख्या 4, 5, 6 एवं 7 जिनकी लगभग आबादी 35 हजार हैं इनमें अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को कम दबाव से पानी की आपूर्ति हो रही थी।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर वार्ड संख्या 04 जिया बाई की ढाणी, जवाहर स्कूल क्षेत्र, हरिराम मंदिर क्षेत्र तथा वार्ड संख्या 5 के ब्राहम्णों का बास, सेठिया बास, रैगर मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, नायक मोहल्ला तथा वार्ड संख्या 6 के बाठिया स्कूल क्षेत्र तथा वार्ड संख्या 7 के पेट्रोल, पंप चुंगी नाका क्षेत्र के अन्तिम छोर को उचित दबाव से अधिक मात्रा में नाॅर्मस के अनुरूप जल वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि वर्षा के जल का संचय करें, घरों में पानी के टैंक बनाकर बारिश का पानी एकत्रित किया जाए। इसी तरह जहां ताल तलैया हैं वहां भी बरसात का पानी सुगमता से पहुंच जाए इसके लिए भी प्रयास करना चाहिए। अगर पानी एकत्रित करेंगे तो भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा।

चांदमल बाग के पानी की निकासी पर होंगे 16 करोड़ खर्च
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि गंगाशहर में चांदमल बाग के पास जहां गंदा पानी एकत्रित हो रहा है, उस पानी को पंपिंग करने और फिल्टर कर गोचर तक पहुंचाने का कार्य भी आरयूआईडीपी के माध्यम से शीघ्र किया जाएगा। इस कार्य पर 16 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसमें से 10 करोड़ आरयूआईडीपी देगा और 6 करोड रुपए नगर विकास न्यास द्वारा व्यय किया जायेगा। इस तरह इस पानी की निकासी के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। शीघ्र ही यहां कार्य प्रारंभ कर पानी को गोचर में पहुंचाया जाएगा, जिससे पानी का सदुपयोग हो सकेगा और यहां एकत्रित हुए पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।
बंगला नगर में बनी टंकी का होगा लोकार्पण
डाॅ. कल्ला ने कहा कि बंगला नगर में भी एक टंकी का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह शहर के बाहरी क्षेत्रों में जहां-जहां पानी की उपलब्धता को लेकर उपभोक्ताओं परेशान है, उन स्थानों को चिन्हित कर वहां जरूरत के मुताबिक टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है।
वर्ष 2060 को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा रिजर्व वायर-
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि बीकानेर शहर की 2060 की मांग को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की योजना बनाई जाएगी। जिसमें रिजर्व वायर का निर्माण करवाने के साथ-साथ फिल्टर प्लांट और पुरानी पाइप लाइनों को बदलने सहित अन्य कार्य भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शोभासर में एक जलाशय बनाया गया था, उसके बन जाने के फलस्वरूप ही गत कई वर्षों से जब भी नहर बंदी होती है, तो भी बीकानेर में पीने के पानी की समस्या नहीं आती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर पर यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि काश्तकारों को बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इजराइल की तर्ज पर राजस्थान में भी पानी की एक-एक बूंद बचे और किसानों को अच्छी फसल और उत्पाद मिले इसके लिए सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।ं
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, नंदू गहलोत, दिलीप गौड, त्रिलोकी कल्ला, और सुमित कोचर ने विचार रखें। इससे पूर्व ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कल्ला ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
——