बीकानेर। समता विभूति, समीक्षण ध्यान योगी आचार्यश्री नानेश की 19वीं पुण्यतिथि एवं श्रीमद जैनाचार्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. के 19वें आचार्य पदारोहण दिवस के पावन पुनीत अवसर श्री साधुमार्गी जैन संघ गंगाशहर-भीनासर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ बीकानेर नगर विकास न्यास महावीर रांका, श्री अ.भा.सा. जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा, सुमेरमल दफ्तरी, संघ संरक्षक रावतमल संचेती, संघ अध्यक्ष पूनमचंद सेठिया, पूर्व अध्यक्ष शिखरचंद सुराणा, पूर्व अध्यक्ष शिखरचंद सेठिया, मेघराज बोथरा, अ.भा.सा.जैन संघ के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष पारस डागा, पूर्व राष्टीय सह-कोषाध्यक्ष निर्मल छल्लाणी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, दिलीप बाँठिया, सुनील दफ्तरी, विजय कोठारी, जसकरण सिपाणी, मोहित धाडेवा, लक्की सेठिया, युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रीपाल बाँठिया, महिला समिति अध्यक्ष कंचन देवी छल्लाणी एवं संघ के गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं ने किया।

रक्तदान शिविर शुभारम्भ अवसर पर महावीर रांका ने कहा कि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है। शिविर में 100 श्रावक श्राविकाओं ने रक्तदान किया। रक्त देने वालों की लगातार उपस्थिति बढ़ रही थी पर समय की बाध्यता को देखते हुए 2.30 बजे उपरान्त रक्त नहीं लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन कमलचंद संतोष कुमार सुराणा परिवार की ओर से किया गया था।(PB)