– हवन, पूजन, भजन अमृत वर्षा के कार्यक्रम हुए आयोजित

कोलकाता. गणपत बागला रोड स्थित लगभग 122 साल पुराने भैरव मंदिर श्री आनंद भैरव देवस्थान में बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. बाबा के आलौलिकक श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना, भंडारे के साथ हवन,भजनों की अमृत वर्षा सहित अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुआ.काफी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से मंदिर पहुंचे भक्तजनों ने बाबा श्री भैरवनाथ की श्रद्धा भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना की. मुख्य पुजारी पं. श्री भंवरलाल ओझा के सान्निध्य में पंडित मुरली हर्ष व गोपाल हर्ष ने बाबा की भव्य मंगल आरती की. मंत्री डॉ. शशि पांजा,तापस राय, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद विजय उपाध्याय, मोहन गुप्ता, विजय ओझा, पूर्व पार्षद मृणाल साहा,ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर तामड़ायत, समाजसेवी पं. लक्ष्मीकांत तिवारी, रमेश लाखोटिया, डॉ. प्रसून्न पांजा,सौम्य बक्सी, मीरा हाजरा, स्वपन बर्मन, कृष्ण प्रताप सिंह, सुरेश पाण्डेय, प्रदीप मजूमदार, पप्पू तिवारी, हर्ष जालान, भोला सोनकर, संदीप बजाज, राजीव तिवारी, अशोक ओझा,प्रदीप सिंह, जेपी सिंह, संजय उपाध्याय, श्रवण दम्मानी सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी.गायक कलाकार मुन्ना व्यास , रिंकी गुप्ता व अन्यों ने अनिंदयो डांस ग्रुप के कलाकारों के साथ भजनों का सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन लोकेश मोहता ने किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन मंडली के अध्यक्ष दिलीप सोनकर व सचिव मंजू सोनकर ने बताया कि वर्षों पुराने इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है. सिर्फ भैरव अष्टमी उत्सव ही नहीं पूरे साल भर दर्शनार्थी यहां मंदिर में नियमित रुप से पूजा अर्चना के लिए आते है. कमल सेकसरिया, इंद्रकुमार सादानी, सचिन त्रिपाठी, बागेश मिश्रा, सुशील कोठारी, रामनारायण यादव, मनोज ओझा, कमल जैन, श्वेता सोनकर, दया सोनकर, मुकेश गणात्रा, संजू बर्मन, तरुण तिवारी, आलोकेश गांगुली, दूधनाथ माली, आनंद बसाक, अनिल शर्मा, प्रीति सोनकर व अन्य सदस्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.