जयपुर। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं रोकथाम में चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार को 14 हजार 669 दलों ने 3 लाख 98 हजार 579 घरों का सर्वे किया और 14 लाख 74 हजार 649 लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया।

मिशन निदेशक एनएचएम श्री नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में कोरोना वायरस नियंत्रण और रोकथाम समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य सरकार और केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना नियंत्रण के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्यवाही की पालना सुनिश्चित की जा रही है। राज्यस्तर से जिला प्रभारी नियुक्त कर संबंधित जिलों में कोरोना नियंत्रण गतिविधियों की मॉनिटरिंग के भेजे हैं जो राज्यस्तर पर फीडबैक रिपोर्ट करेंगे।

श्री ठकराल ने बताया कि शुक्रवार तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2 हजार 15 लोग होम आइसोलेशन में और 64 विभिन्न हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन में है जबकि 512 को क्वारंटाइन किया हुआ है।