बीकानेर । श्री संगीत भारती की कार्यकारिणी की गत दिनों हुई बैठक में 10ए11 और 12 नवम्बर को होने वाले संगीतोत्सव 2018 के कार्यक्रम की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुख्य रुप से यह बात सामने आयी कि अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता की आयोजन समिति ने गत तेरह वर्षों के आयोजन के अनुभव में यह महसूस किया कि संगीत प्रतियोगिता में सफल विजेताओं का संगीत विषयक अपेक्षित ज्ञान न्यूनतम संगीत क्षेत्र के ज्ञान से कम देखने को मिलता है । हालांकि मंच पर जो कुछ प्रस्तुत हो रहा है उसका ज्ञानार्जन से कोई संबन्ध श्रोता की आवश्यकता में सम्मिलित नहीं माना जा सकता । परंतु कलाकार जब संगीत क्षेत्र में प्रवेश करता है तो मात्र मंचीय कौशल पर्याप्त नहीं होता । यह भी देखा जा रहा है कि वर्तमान में मंच प्रदर्शन संगीत शास्त्र की अनुपालना में बहुत कमजोर होता जा रहा है । सस्ते और हल्के मनोरंजन को ध्येय मानकर जो कुछ मंचों पर किया जा रहा है इससे हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को भी उपेक्षित करते जा रहे हैं । शिक्षण संस्थाओं में संगीत शिक्षा की उपेक्षा से संवेदनशीलताए आपसी भाईचाराए प्रेम सद्भाव और सहयोग जैसे आचरण गौण होते जा रहे हैं ।

इन्हीं अभावों को पाटने के लिए यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की संगीत प्रतियोगिता में भावी पीढी को संगीत विषयक ज्ञानार्जन की ओर प्रेरित करने की दिशा में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जावेए जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया । यह जानकारी देते हुए संगीतोत्सव 2018 के प्रभारी डॉण्मुरारी शर्मा ने बताया कि 10 नवम्बर 2018 तक पंजीकृत कोई भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे । प्रतियोगिता निरूशुल्क है । डॉण्शर्मा ने बताया कि संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रभारी कवि.कथाकार राजाराम स्वर्णकार तथा ऋषिकुमार अग्रवाल को बनाया गया है । विजेताओं को प्रमाण.पत्र के साथ रूण् 500ध् दो प्रतिभागीए रूण् 250ध् चार प्रतिभागी तथा रूण् 100ध् दस प्रतिभागियों को नगद राशि के रूप में प्रदत किए जाएंगे । प्रतियोगिता में गायनए वादनए नृत्य विषयक सामान्य अपेक्षित संगीत ज्ञान पर आधारित एक सौ प्रश्न पूछे जायेंगे । जिनका उत्तर एकध्दो शब्दों में प्रतिभागियों को लिखना होगा । प्रतियोगिता 11 नवम्बर 2018 को मध्यान्ह 1ण्30 बजे से 2ण्30 बजे तक हंशा गेस्ट हाऊस गंगाशहर में आयोजित होगी ।(PB)