हर्षित सैनी
पंचकूला, 6 दिसम्बर। सेक्टर 7 की पार्क में एक 15 साल की बच्ची ने अपने आप को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग युवती की हुई मौत। पंचकूला सेक्टर 6 में लाया गया युवती को पर डॉक्टरों द्वारा युवती को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया युवती की मृत्यु हो गयी। युवती 90 परसेंट जल चुकी थी।

युवती की पहचान कनिका शर्मा ढकोली के रूप में हुई है। युवती के पर्स से एक चाकू और मनाली की टिकट्स और कुछ मेडिसन भी बरामद हुई है। मौके पर पहुंचे पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल एसीपी नूपुर बिश्नोई और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कर्मवीर और डिटेक्टिव स्टाफ के एसएचओ महमूद खान और सेक्टर पांच के एसएचओ राजीव मिगलानी और सेक्टर 14 के एस एच ओ नवीन कुमार और सभी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बच्ची कनिका शर्मा के परिवार वालों ने बताया कि कल इसके पास से हमने फोन छीन लिया था यह सारा दिन फोन पर गेम्स खेलती रहती थी तो परिवार से झगड़ा कर कर घर से चली गई थी। जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने जीरकपुर के ढकोली में इसके गुमशुदा होने की कंप्लीट भी दी थी।
कनिका अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। पंचकूला के सेक्टर 11 मानव मंगल के पढ़ने वाली बच्ची थी 15 साल की उम्र थी। बच्ची अपने मां बाप के साथ ढकोली के लक्ष्मी एनक्लेव में रहती थी बच्ची की माता पीडब्ल्यूडी हरियाणा चंडीगढ़ में सुपरिटेंडेंट की नौकरी करती है और पिता एचएमटी पिंजोर से रिटायर हैं।