PM Modi 150th Gandhi Jayanti

OmExpress News / नई दिल्ली / महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट में देश को खुले में शौच से मुक्त का ऐलान किया। इससे पहले साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। गांधी के जन्म 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने 150 रुपये के चांदी के सिक्के जारी किए। 150th Gandhi Jayanti

पीएम मोदी ने कहा कि, आप सबने जिस तरह से पुरुषार्थ किया है, बापू का सपना साकार करने के लिए मेहनत की है। मैं आप सबको नमन करता हूं। देशभर से जो सरपंच आए हैं, आपलोग गरबा देखने गए या नहीं? बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने डाक टिकट जारी किया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया।

NCP Navratra

पीएम मोदी ने कहा कि बापू ने स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह को नया रूप दिया था। यह हम सबके लिए खुशी का मौका है।आज ग्रामीण भारत ने खुद को खुले से शौच मुक्त कर लिया है। यह सफलता की बात है, सभी सरपंचों, स्वच्छाग्रहियों को बधाई देता हूं। मुझे लग रहा है कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है, जिस तरह से बापू के आह्वान पर देशवासी सत्याग्रह के लिए आगे आए थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए करोड़ों भारतवासी आगे आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, स्वच्छता के इस अभियान ने बॉलीवुड से लेकर खेल तक हर किसी को जोड़ा। हर किसी को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। आज पूरा विश्व इससे चकित है। आज ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की यह शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है। आज में संतोष होता है कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ स्वच्छता की कमी की वजह से गरीबों को होने वाली बीमारियों से बचाने का काम भी कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि, हमने जो हासिल कर लिया यह काफी है क्या? आज जो हमने हासि किया है वह सिर्फ एक पड़ाव मात्र है। स्वच्छ भारत के लिए निरंतर हमारा प्रयास जारी है। जो लोग छूट गए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ना है। जलजीवन मिशन से लोगों को अब जोड़ना है। सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। देशवासियों की सक्रिय भगीदारी के बिना यह सुनिश्चित करना संभव नहीं है। साल 2022 तक हमने सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। करोड़ों लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का भी फैसला किया है। 150th Gandhi Jayanti

पीएम मोदी ने कहा, इस आंदोलन में हमें शुरुआत खुद से करनी होगी, स्वच्छता के सफर में हमारे पास यहीं एकमात्र रास्ता है। आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे मॉडल से सीखना चाहती है। पूज्य बापू स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे। गांधीजी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागिरक स्वस्थ रहे। हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यह करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ashok Gehlot 150th Gandhi Jayanti

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा गाँधी सप्ताह का प्रारंभ

जयपुर / प्रदेश में खूब धूम-धाम से मनाये जा रहे 150 वे गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज सचिवालय स्थित गाँधी स्टेचू को मालार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। प्रदेश में खूब धूम-धाम से मनाये जा रहे 150 वे गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज सचिवालय स्थित गाँधी स्टेचू को मालार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।

तत्पश्च्यात गाँधी सर्किल स्थित महात्मा गाँधी की मूर्ति को नमन कर मालार्पण किया। जयपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित भजन समारोह में भी लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंत्री परिषद के सदस्य, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Arham English Academy Gandhi Jayanti

गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से जवाहर कला केंद्र के शिल्मेंप ग्राम में खादी मेले का आयोजन 2 से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत द्वारा किया गया। सूत के धागे की गिरह खोल कर श्री अशोक गेहलोत ने खादी मेले का उद्घाटन किया। राजस्थान के सभी जिलों से आये 500 से अधिक दस्तकारों और शिल्पकारों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। 150th Gandhi Jayanti

बदलते परिपेक्ष्य में बापू का चरखा भी बदला है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण खादी मेले में नए एवं पुराने चरखों को दिखा कर समझाया गया है, साथ ही लूम की मशीन को भी प्रदर्शित किया गया है जिससे युवाओं में खादी को लेकर कई रुझान देखने को मिल रहे हैं और खादी को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में अपनाया जा रहा हैं । श्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज तथा ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। युवा पीढ़ी को भी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए।

देश के अलग अलग जिलों से आये कृतिम बुनकरों द्वारा ऊनि , सूती, रेशमी , खादी सभी तरह के उत्पादों को शामिल किया गया है। महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने खादी उत्पादों पर विशेष 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की खादी की बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। खादी के अलग अलग वस्त्रों के अलावा ग्रामोद्योग के चर्म उत्पाद, शहद , जूतियां , मिट्टी के बर्तन और साजो सज्जा का सामान भी है जिसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन खादी मेले में देख सकते हैं।

दस्तकारों के लिए राजस्थान आवासन मंडल द्वारा एक आवासीय योजना का भी एलान किया गया जिसे महात्मा गाँधी दस्तकार नगर योजना नायला का नाम दिया गया है जिसकी पंजीयन पुस्तिका का विमोचन और आईआईसीडी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्धघाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

खादी मेले के बाद, सेंट्रल पार्क में पर्यटन विभाग तथा सहर संस्था की ओर से गांधी उत्सव के तहत आयोजित आर्टिस्ट कैम्प का शुभारम्भ किया। जिसमें राजस्थान के बहुनामी 30 कलाकारों ने हिस्सा लिया और बापू के जीवन की 11 प्रतिज्ञाओं का केनवास पर चित्रण कर युवाओं को सन्देश दिया। बाद में स्पिक मैके द्वारा सुनंदा शर्मा और प्रसिद्द सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने सेंट्रल पार्क में संगीतमयी शाम का आयोजन किया जहाँ बड़ी तादात में जयपुर वासियों ने शिरकत की। इस संगीत संध्या पर पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे।

2 से 9 अक्टूबर तक चलने वाले गाँधी सप्ताह में 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बिरला सभागार में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके उपरांत 11रू30 से 01रू30 बजे तक सामाजिक कल्याण सत्र एवं 03रू30 से 05रू30 बजे तक स्वच्छता सम्मलेन का आयोजन होगा. शाम 7 बजे विश्व प्रसिद्ध फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन कंसल्टेंट प्रसाद बिदापा गांधी हेरिटेज शो पेश करेंगे।

स्वतंत्रता सेनानी कामरेड लक्ष्मणदास जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन

हर्षित सैनी / रोहतक / बाबरा मोहल्ला स्थित आवास पर महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड लक्ष्मणदास की 123वीं जयंती हवन यज्ञ करके श्रद्धापूर्वक मनाई गई। हवन यज्ञ में परिजनों सहित शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आहूति डाली।

विदित रहे कि दो अक्टूबर 1898 को बाबरा मोहल्ला में प्रसिद्ध जैन परिवार में उनका जन्म हुआ था। महात्मा गांधी की प्रेरणा से कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी आंदोलनों में कामरेड लक्ष्मणदास ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। 150th Gandhi Jayanti

वहीं क्रांतिकारियों से प्रभावित होकर उनकी गतिविधियों में हिस्सा लिया और अपने घर पर बम निर्माण करवाया। आंदोलन के दौरान उन्होंने कई बार जेल की यातनाएं भी सही। स्व. कामरेड लक्ष्मणदास प्रसिद्ध पत्रकार भी रहे और अपनी निर्भिक लेखनी से लोगों में देश सेवा भावना जागृत की।

इस अवसर पर नीरजा जैन, शशी, पूनम, विभा, पायल, प्रवीन बतरा, विजय बाबा, पवन तायल, मनमोहन कथूरिया, नवीन, अनिल शर्मा, डा. सरवारी, बिरेन्द्र फौगाट, हन्नी जैन, योगेश, अजीत शर्मा, राजेश, प्रवीण, हिमांशु, पायल गुप्ता सचिन, दीपक, नथूराम गुप्ता, राजकुमार जैन ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।