गौहत्या के विरोध में जनसम्पर्क

1jan-2018-bhagirath-6
बीकानेर। गौ हत्या के विरोध में सात जनवरी को महारैली के लिए सोमवार को जनसंपर्क इंडस्ट्रीज एरिया रानी बाजार से शुरू किया गया। इंडस्ट्रीज एरिया पानी टंकी चौपड़ा कटला, मालियों का मोहल्ला, रानी बाजार चौराहा, रेलवे क्रॉसिंग व अंबेडकर चौराहे से पीबीएम हॉस्पिटल तक जनसंपर्क किया तथा लोगों को समझाया कि गौपालन और गौरक्षा में सहयोगी बनें। अगऱ घर में बीमारी से दूर रहना है इसके दूध-दही में कई प्रकार के गुण हैं।

lotus add3

पॉलिथीन का उपयोग बंद करें यह बहुत नुकसानदायक है। गोभक्त पुरुषोत्तम देवड़ा के निवास पर पहुंचे और गाय पर गंभीर रुप से चर्चा व मंथन किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किरण, मधु व्यास, यशपाल विश्नोई, 21 नंबर वार्ड के पार्षद शिवचन्द पडि़हार, कांग्रेस नेता सोहन चौधरी भाजपा युवा नेता सांगीलाल गहलोत, महेंद्र बरडिय़ा, शिवशंकर कुशवाह आदि लोगों से संपर्क किया गया। भागीरथ नंदनी के प्रवक्ता देवराज भाटी ने बताया कि जनसंपर्क करने वालों में मिलन गहलोत, सोमा गहलोत, रोहित कच्छावा, पिंकी गहलोत, रमेश कंवर, राखी गहलोत, चंचल सेन, गणेश गहलोत, पिंटू गहलोत, अफसाना, सुमन गहलोत, संतोष गहलोत आदि कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया।

HappyNewYear