बीकानेर /बैंक ऑफ बड़ौदा एम्पलाइज कॉडिर्नेशन कमेटी, जालंधर द्धारा सयुंक्त केंद्रीय कमेटी मे निणर्य लिया गया कि 01 अप्रैल 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक, देना बैंक का विलीनीकरण सरकार द्धारा किया जा चुका है, विजया बैंक, देना बैंक के राष्ट्रीय महासचिव द्धारा अपने सदस्यों की सूची बैंक ऑफ बड़ौदा एम्पलाइज कॉडिर्नेशन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव को सौंपा गया, तीनों बैंकों की मान्यता प्राप्त संगठन की 21000 सदस्यों की सूची बैंक अध्यक्ष महोदय सुपुर्द कर निवेदन किया कि AIBOBECC को मान्यता प्राप्त संगठन घोषित किया जावे, प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण 8 माह से संगठन को मजबूर किया ।

दिनांक 10 जनवरी सांयकाल 5 बजे संगठन सदस्यों द्धारा क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर रोड़, बीकानेर आगे एकत्रित होकर प्रदर्शन कर, क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय, को संगठन द्धारा ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा ,बीकानेर क्षेत्र उपमहासचिव रामदेव राठौड़ के नेतृत्व एवं राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के संयोजक वाई.के.शर्मा “योगी” सौंपा जाएगा । प्रबंधन द्धारा संगठन की मांग सम्पूर्ण नहीं किया गया तो एक दिन की सांकेतिक हड़ताल 28 जनवरी 2020 पूरे भारतवर्ष की बैंक ऑफ बड़ौदा होगी