– 140 डीआरजी हुए प्रशिक्षित

बीकानेर, 21 अगस्त। कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम की दिशा में जिले के 140 से अधिक जिला संदर्भ व्यक्तियों के प्रशिक्षण शिविरों का शुक्रवार को समापन हुआ। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओर से जिला परिषद सभागार में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित कोरोना जागरूकता प्रशिक्षण शिविरों के दौरान सभी सात पंचायत समितियों से 140 डीआरजी सदस्यों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद पाल सिंह ने बताया कि जिले में 140 दक्ष प्रशिक्षकों की टीम समयबद्ध तरीके से अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में ट्रेनिंग आयोजित करेंगीं जिसके लिए बीडीओ स्तर से रोड मैप तैयार किये गए हैं। उन्हो।ने बताया कि मुख्य लोगों को इस प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा।सीईओ ने सभी बीडीओ को पाबंद किया है कि सघन प्रशिक्षण का वास्तविक कार्यक्रम बना कर समक्ष प्रस्तुत करें।

जिला स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक ऋतुराज महला ने बताया कि निदेशालय एसबीएम से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक से 20 डीआरजी को प्रशिक्षित किया गया है जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में 150 लोगों को कोविड 19 का प्रशिक्षण देंगे।उन्होनें बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण घर घर तक गहन ट्रेनिंग देने का निश्चय किया गया है।

राज्य सन्दर्भ व्यक्ति महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में से 150 लोगों को 24 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिले में करीब 44 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो घर घर तक पहुंच बना कर कोरोना से बचाव के लिए जानकारी देंगे। संदर्भ व्यक्ति कविता जैन ने बताया कि ट्रेनिंग में कोविड 19 के अलावा स्वच्छ भारत मिशन,ठोस एवम तरल कचरा प्रबंधन,पीआरए निर्माण आदि सहित अनेक विषयों पर गंभीर सत्र आयोजित किये गए।