Presidential Rule Imposed

मुंबई : शिवसेना महाराष्‍ट्र में अपनी धुर विरोधी एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने जा रही है। सरकार बनाने के दावे की घोषणा से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में उद्धव ने विधायकों से कहा कि एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत की वजह भाजपा ही है। भाजपा ने उससे झूठ बोला इसलिए 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ा। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे को दिया वचन तोड़ा और दोबारा चुनाव न कराने पड़ें, इसलिए हमने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया
वहीं उन्होंने कहा कि आज रात तक सरकार बनाने को लेकर सबकुछ साफ हो जाएगा। शिवसेना ने अपने सभी 56 विधायकों को अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ही बने रहने के लिए कहा है।

हालांकि मुख्यमंत्री पद पर उद्धव ने कोई जवाब नहीं दिया। विधायकों ने मांग की कि उद्धव ही सीएम बनें। वहीं सूत्रों के मुताबिक अगर उद्धव ठाकरे सीएम बनने को तैयार नहीं होते हैं तो इस पद के लिए जो नाम रेस में हैं वो संजय राउत का है। आज शाम शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की महाराष्ट्र में संयुक्त बैठक होनी है। बैठक के बाद तीनों दलों के नेता राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।