– झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग की साहसिक कार्यवाही

झालावाड़।जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में बुधवार को 38 बच्चों व महिलाओं को अपहरण करने का मामला सामने आया है।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद उन्हेल पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीछा कर आरोपियों से बच्चों व महिलाओं को छुडाया।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने प्रेसवार्ता मेेंं दी जानकारी में बताया कि उन्हेल थाने से हथियारों की नोक पर बच्चे व महिलाओं को अपहरण करने के मामले में छह लोगों को डिटेन किया गया है। उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरियां में आलोट थाना क्षेत्र के सौ-दो लोगों ने बच्चों व महिलाओं का अपहरण किया था। उन्हेल पुलिस ने पीछा कर बच्चों को छुडा लिया है। इस मामले में कंजरों द्वारा मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन पुलिस स्वमोटो इस मामले में मामला दर्ज करेगी। क्योंकि ये गंभीर मामला है। कंजर डेरों में ग्रामीण चोरी के शक में बच्चों व महिलाओं का अपहरण करके ले गए थे, इस दौरान कंजर डेरों से पुरूष भाग गए थे, लेकिन महिलाओं व बच्चों का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के पीछा करने पर दौरान आलोट थाना क्षेत्र में छोड़ भागे।

उन्हेल थानाधिकारी भंवरसिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली की कंजर डेरा बामनदेवरिया में मध्यप्रदेश के कलसिया के करीब 100 लोग महिला एवं बच्चों का अपहरण कर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही मय जाप्ता के रवाना होकर ग्राम बामनदेवरिया कंजर डेरा व हाजर्डिया कंजर डेरा पहुचे,जहां पुलिस की गाडी देखकर कंजर डेरे में आए हुए लोग मोटरसाईकिल, कार व बस में बैठकर भागने लगे जिनका पिछा करते हुए कस्बा आलोट पहुचे। पुलिस को पिछा करते देख अपहरणकर्ता अपह्रत कुल 38 महिला,बच्चों को आलोट में उतार कर करीब 100 अज्ञात पुरूष भागने में सफल रहे। छ: अपहरण कर्ता को डिटेन कर अपहरण के उपयोग में ली गई अल्टो कार एमपी 13 सीबी0833 को जब्त किया तथा डिटेन किए 6 मुलजिमान के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर दो जिन्दा कारतुस, एक धारधार तलवार, एक मोटरसाईकिल की चैन, दो लोहे के पलटे जब्त किए। तथा छह गिरफ्तार शुदा मुलजिमान सहित करीब 94 अन्य अज्ञात लोगो के विरूध अपहरण सहित आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

पुलिस ने सूचना मिलते ही मात्र 3 घण्टे में सभी 38 महिला व नाबालीक बच्चे-बच्चीयो को सकुशल अपरहणकर्ताओं के चुगल से छुडाकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

इन्हे किया गिरफ्तार-
गिरफ्तार किए आरोपियों में सुरेश सिंह उर्फ सुरज सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 38 साल निवासी कलसिया थाना आलोट, बहादुर सिंह निवासी कलसिया, सुरेन्द्र सिंह पुत्र सौंधिया राजपूत निवासी कलसिया, मानसिंह सौंधिया, नारायण सिंह सौंधिया, गुमान सिंह सौंधिया निवासी कलसिया को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वालों में थानाधिकारी भंवर सिंह,कांस्टेबल राकेश कुमार, रामनिवास, भंवर लाल, रविन्द्र कुमार, श्योजीराम, सुरजाराम, विनोद कुमार, विनोद कुमार, सुखी देवी आदि मौजूद थे।