रामदेवरा। विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे

जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमश: 1. विनोद भारती पुत्र राम भारती जाति गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी बारा पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर हाल रामदेवरा जिला जैसलमेर, 02. गिरधरसिंह पुत्र हिम्मतसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी भैलाणी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर, 03. मगेश कुमार पुत्र रामचन्द्र जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर 04. अयूब खां पुत्र हाजी खां जाति मुसलान उम्र 38 साल निवासी गोमट पुथा पोकरण जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ लपकागिरी कर छीना झपटी करने का कारण पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया

thar star enterprises new

ज्यादा उतेजित हो गये तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होने शान्ति कायम रखने शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 25.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी चारो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया । मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही करे।