Dr Harshvardhan Singh

OmExpress News / New Delhi / केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा है कि देश में करीब 400 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है। हम इस बात का पता लगाने में सक्षम हैं कि वायरस किन जगहों पर फैल सकता है। हर्षवर्धन ने कहा, भारत कोरोना वायरस को चुनौती देने वाला पहला देश है, जिसने पहला मरीज आते इस ओर ध्यान दिया था। 7 जनवरी को चीन में कोरोना का पहला मामला आने के बाद से ही देश ने इस ओर विशेष ध्यान दिया और तैयारी की। 17 जनवरी तक हमने स्वास्थ्य परामर्श जारी कर दिए थे।

Jeevan Raksha Hospital

हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आने वाले दो से तीन हफ्ते हमारे के लिए बेहद चुनौती भरे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर फिलहाल उन्हें चिंता नहीं है लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई में हालात थोड़े चिंताजनक जरूर हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बुधवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक भी की।

कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,933

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,933 हो गई है। अब तक 392 मौतें इस वायरस के चलते हो चुकी हैं। 10,197 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,344 को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 2687 मामले सामने आए हैं और 178 मौत हुई हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1561, तमिलनाडु में 1204, राजस्थान में 969, मध्य प्रदेश में 730 और उत्तर प्रदेश में 660 मामले सामने आ चुके हैं।

Syhthesis North India

दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या अब बीस लाख के करीब पहुंच गई है। दुनियाभर में अब तक 19,97,860 लोगों में संक्रमण पाया जा चुका है। इससे अब तक एक लाख 26 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। अमरीका में 26,047 मौतें कोरोना से हुई हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इटली में 21,067, स्पेन में 18,255 और फ्रांस में 15,729 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।