डॉ. गौड़ पेट प्लानेट की ओर से आयोजित पॉलेटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में डॉग शो व कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। 45 नस्ल के 300 से अधिक श्वानों ने डाग शो में हिस्सा लिया। मैदान में तालियों की गूंज थी तो दूसरी और वन्स मोर का शोरगुल।

यह नजारा था जब पुलिस के जाबांज श्वान हैरतअंगेज कानामों से सबको रोमांचित कर रहे थे। इशारों पर कदम से कदम मिलाना, पलक झपकते ही विस्फोटक पदार्थ को खोजना। इसके अलावा श्वान मालिकों ने भी अपने श्वानों के आज्ञाकारिता का प्रदर्शन किया। रविवार की सुबह से शाम तक मैदान में हर ओर विभिन्न नस्लों के डॉग ने अपने हुनर को दिखाकर सभी को अचंभित किया।

मैदान में एक विशेष रिंग बनाई गई थी जिसमें डॉग की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।  अमित खत्री ने बताया कि रिंग में बेस्ट ब्रिड का चुनाव हुआ जिसमें प्रत्येक ब्रिड के बेस्ट डॉग का चुनाव जज द्वारा किया गया। इसमें ४५ नस्ल के ३०० डॉग्स ने हिस्सा लिया। शाम होते ही नजारा ही बदल गया पूरा डॉग शो फैशन शो में बदल गया।

चमचमाती लाईटों तथा संगीत के बीच डॉग्स का रै प वॉक शुरू हुआ। रै प पर स्टाईलिश ड्रेस में डॉग्स अपने मालिक तथा मॉडल्स के साथ कैटवाक करते हुए नजर आए तो तालियों का शोरगुल रुकने का नाम नहीं ले रहा था। डॉ. भानु गौड़ ने बताया कि बर्फ में रहने वाले डॉग्स साइबेरियन हस्की, अलास्कन मेलामह, सबसे छोटा डॉग चिहुआहुआ, सबसे बड़ा ग्रेटडेन, सबसे वजनी सेन्ट बनार्ड, हसने बला लेबरा, जर्मन, पग, सुन्दर बालों का ल्हासा एपसो ने अपनी सुन्दरता से सबको स मोहित किया। खतरनाक नस्ल के डॉग में पिटबुल, अमेरिकन बुली आदि ने भी डॉग शो में हिस्सा लिया।

डॉगस के साथ सेल्फी लेने के विशेष जोन बनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने अपने पसंदीदा डॉग्स के साथ सेल्फी लेने के लिए मानो होड़ सी मच गई हो। डॉग शो के मु य अतिथि नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा व मेजर जनरल जे.एस. नन्दा (जीओसी) थे। प्रतियोगिता में निर्णायक जयपुर के वीरेन शर्मा तथा आशीष शर्मा थे। अतिथियों द्वारा पॉज एण्ड टेल बुक विमोचन किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।(PB)