बीकानेर। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रदेश सहित बीकानेर जिले में लोक नाट्य कला अभियान जारी है। शहर से गाँव तक आमजन को टीकाकरण के फायदे बताए जा रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन कार्यक्रमों में जैसलमेर के माजीसा लोक कला मण्डल के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि गुरूवार को बज्जू के बस स्टैंड क्षेत्र में कला जत्थे द्वारा लोक नृत्य व गायन द्वारा टीकाकरण का सन्देश दिया गया।

आमजन को बताया गया कि बच्चे को 5 साल में 7 बार विभिन्न टीके लग जाएं तो उसे कम से कम 11 जानलेवा बीमारियाँ कभी ना होंगी। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि कार्यक्रमों में लोक गीतों व फिल्मी तर्जों पर टीकाकरण के लिए रचे गीत गाकर टीकाकरण का आह्वान किया जा रहा है। साथ ही पारंपरिक वेश-भूषा में महिला कलाकारों द्वारा घूमर व कालबेलिया नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बने हैं। दल द्वारा शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ के कालुबास और शनिवार को गोपेश्वर बस्ती में कार्यक्रम किए जाएंगे।