मोबाइल और टीवी बिगाड़ रही है नेत्र ज्योति

नालन्दा पब्लिक स्कूल मे रोटरी मरूधरा द्वारा विद्यार्थियों के लिये ज्योति कलश अभियान

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा नालन्दा पब्लिक स्कूल मे आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नर्सरी से पांचवी कक्षा मे अध्यनरत छात्रों की नेत्र जांच की गई।

शिविर प्रभारी रोटे पंकज पारीक ने बताया कि क्लब द्वारा सरकारी गैर सरकारी छात्रों के हितार्थ संचालित ज्योति कलश अभियान के तहत नालन्दा पब्लिक स्कूल मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आई रिफ्लेक्टाॅमीटर से नेत्र जांच की गई। इस शिविर मे 586 बच्चों की नेत्र जांच कि गई जिसमे 69 बच्चों मे प्राथमिक रूप से दृष्टि दोष पाया गया।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि सामान्यतया छोटे बच्चेें अपनी आखों सम्बन्धित दोष बता नही पाते है और अभिभावक भी ध्यान नही दे पाते है जिससे भविष्योत्तर बीमारि वृहत्त रूप ले लेती है इस हेतु अभियान के लिये विशेष रूप से मंगवाई गई रिफ्लेक्टाॅमीटर से त्वरित गति से छोटे बच्चों मे भेंगापन, टेढ़ापन, अपलेशिया व अन्य नेत्र सम्बंधी दोषों का पता लगाया जा सकता हैं।

शिविर के दौरान शाला प्रधानाचार्य राजेश रंगा ने कहा कि अभिभावकों द्वारा बच्चों की जिद्द, लाड़ प्यार और बहुत बार अपना समय बचाने के लोभ मे बच्चों को मोबाइल, घंटो टीवी देखने देना आम बात है और इसी कारण नेत्र रोग अत्यधिक रूप से बढ़ रहा है। जरूरत है हर माँ-बाप को अपने बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर रखने के साथ साथ वीटामीन ए प्रधान भोजन देने की।

क्लब अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल ने कहा कि दृष्टि दोष पाये गये बच्चों को आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय मे अतिरिक्त जांच व अन्य चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी।

शिविर संचालन मे रोटेरियन शकील अहमद, राजेन्द्र गुप्ता तथा मशीन संचालक अल्ताफ ने विशेष सहयोग दिया।