राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आबू रोड में महिलाओं के नेशनल कान्वेन्शन का करेंगे उद्घाटन ।सुधांशु कुमार सतीशआबू रोड (राजस्थान) देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द सपत्नीक 6 दिसम्बर को आबू रोड के तलहटी स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान आयेंगे। संस्थान के शांतिवन में महिला सशक्तिकरण से सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय महिलाओं के नेशनल कान्वेशन कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी शिरकत करेंगे।ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय तथा सूचना निदेशक बीके करूणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में महिलायें भाग ले रही हैं। माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए शांतिवन स्थित डायमंड हॉल में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। साथ ही महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित सम्मेलन में देशभर से नामचीन महिलायें भी हिस्सा ले रही हैं। इस सम्मेलन में राष्ट्पति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित जीवन प्रबन्धन विशेषज्ञ और मोटीवेशनल स्पीकर बीके शिवानी भी सम्बोधित करेंगी।इस नेशनल कन्वेंशन में महिलाओं की गरिमा और आत्म विश्वास को बढ़ावा देना, चुनौतियों से निपटने के लिए साहस और आंतरिक शक्ति की खोज करना, बालिकाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर प्रकाश डालना, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर चर्चा, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, ग्रामीण महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जागरुकता लाना, सुखी पारिवारिक और सामाजिक जीवन के लिए मूल्य प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अभियान का आगाज किया जायेगा। डायमंड हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब पांच हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे।महिलाओं द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा संस्थानब्रह्माकुमारीज संस्थान विश्व का पहला ऐसा संस्थान है जिसका संचालन महिलायें करती हैं। इस संस्थान की मुख्य प्रशासिका 105 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान पूरे विश्व के 140 देशों में अपने 8500 से ज्यादा केन्द्रों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास, नशामुक्ति, व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण संरक्षण, मूल्य और आध्याात्मिक शिक्षा, सामाजिक कुरीति उन्मूलन के साथ आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा एक अच्छे इंसान के साथ सभ्य समाज की स्थापना करना है। इस संस्थान की स्थापना 1937 में स्वयं परमपिता परमात्मा शिव ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के साकार माध्यम द्वारा की थी। जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू, राजस्थान है।महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 6 दिसम्बर को 12.35 बजे आबू रोड आयेंगे, इसके ब्रह्माकुमारीज संस्थान के डायमंड हॉल में सभा को सम्बोधित कर दादी जानकी से मुलाकात करेंगे। भोजन करने के बाद सायं 4.10 पर उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था को ठीक और चाक चौबन्द रखने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कान्फ्रेंस के पीछे कान्फ्रेस ऑफिस को पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। आने जाने की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो गयी है।