ओम एक्सप्रेस न्यूज़, भारतीय सेना का जबरदस्त पराक्रम देखने को मिला है. बिना उकसावे के पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने 6 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकी भी मार गिराए गए हैं.

अखनूर सेक्टर में भीषण गोलीबारी पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में भीषण गोलीबारी की थी. अखनूर के केरी बट्टल में पाकिस्तान सेना द्वारा गोलीबारी की जाती रही. गोलीबारी की आड़ में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. पाकिस्तान सेना की मिलीभगत से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी मार गिराए गए.

आतंकियों की मदद कर कवर फायरिंग दे रहे पाकिस्तानी सेना को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. दो चौकियों को उड़ा दिया गया है. भारतीय सेना की फायरिंग में 6 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए गए हैं. पाकिस्तान के कई सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के गुरेज, तंगधार और उड़ी में भी फायरिंग की खबर है. दो भारतीय नागरिक जख्मी हुए हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने तोपखाने से भी फायरिंग की है.

गुरेज में घुसपैठ की कोशिश में मारे गए आतंकी सूत्रों के अनुसार कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कराने की कोशिश की. नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकियों को पाकिस्तान से भारत की सीमा में आते देखा गया. 36 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई. कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए. दो घुसपैठियों के शवों और हथियारों को भारतीय सेना ने जब्त कर लिया है.

garden city bikaner

पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान बिना उकसावे के और बेमतलब की गई फायरिंग में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान हुआ है. उसके 6 सैनिक मार गिराए गए हैं और दो चौकियां बुरी तरह से तबाह कर दी गई हैं. इन दो चौकियों पर तैनात कई पाकिस्तानी सैनिक बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं. भारत की कड़ी प्रतिक्रिया देख पाकिस्तानी सेना सदमे में है.