Sundar Kand Path

OmExpress News / बीकानेर / जाल की गली और इलेवन स्टार के द्वारा 9 दिवसीय चलने वाले नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति हुई । कार्यक्रम संयोजक शिव सेवग ने बताया कि पितृ पक्ष पर किया गया यह आयोजन पूर्णतः पितरों को समर्पित है । उत्तरकांड के दोहों के बाद सचित्र राम दरबार भी सजाया गया । आज के पुनीत आयोजन के मुख्य अतिथि नवलनाथ मठ के अधिष्ठाता सत्यनाथ महाराज रहे।

J.P Collection

सत्यनाथ महाराज द्वारा मौहल्ले के बच्चों को पुरस्कार और आशीर्वाद प्रदान किया जिसमें प्रियांशी भोजक (राम), वैदेही शर्मा (सीता), विकास सेवग (राम), मुदित मारू (लक्ष्मण), लावण्या श्रीमाली, राधिका शर्मा, नमन चौहान, लक्ष्य आदि को झांकियों में निभाये भगवान के चरित्रों के लिए पुरस्कार दिए गए।इलेवन स्टार नरेश पुरोहित ने बताया मंगलवार को सुंदरकांड यज्ञ किया जाएगा जिसमे करीब 7 दंपति यज्ञ करेंगे।

नौ दिवसीय चले इस कार्यक्रम में पधारे अनेक गणमान्य मानसपाठी और भक्तों का पंडित जतनलाल श्रीमाली, श्यामजी, गोपाल आचार्य, रामेश्वर मारू, गोपाल मारू, पुरुषोत्तम मारू, नरेंद्र सेवग, भुवनेश चौहान, ललन, कमल, गोपीकिशन सेवग आदि ने आभार जताया।