– 18 दिन तक 47 अध्यादेशों और बिलों पर होगी चर्चा

बीकानेर। कोरोना काल के बीच संसद सत्र (Parliament Session 2020) आज से शुरू हो रहा है. 1 अक्टूबर तक चलने वाले मानसून सत्र (Monsoon Session 202) में कुल 47 बिलों/अध्यादेशों पर चर्चा होनी है. संसदीय कार्य मंत्रालय की तरफ से इनकी लिस्ट जारी की गई है. कई नियमों में भी बदलाव किया गए है, जैसे कि सत्र में इस बार प्रशनकाल का न होना और सत्र को लगभग आधा कर देना.

बता दें कि इन 18 दिनों में रोज संसद (Parliament Session 2020) की कार्यवाही होगी. शनिवार और रविवार को इसपर छु्टी नहीं रहेगा, क्योंकि दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही की समय सीमा कम कर दी गई है.

11 अध्यादेशों की जगह आएंगे बिल
टैक्सेशन एंड अदर लॉज आर्डिनेंस, 2020
बैकिंग रेगुलेशन( अमेंडमेंट) आर्डिनेंस, 2020
सैलरी एंड अलाउंसेज ऑफ मिनिस्टर्स अमेंडमेंट आर्डिनेंस, 2020
सैलरी, अलाउंसेज एंड पेंशन ऑफ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट अमेंडमेंट आर्डिनेंस 2020
एसेंशियल कमोडिटीज अमेंडमेंड आर्डिनेंस
फारमर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स आर्डिनेंस, 2020
फार्मर्स एग्रीमेंट ऑन प्राइस एंड फार्म सर्विसेज
इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल आर्डिनेंस, 2020
होम्‍योपैथी सेंट्रल काउंसिल आर्डिनेंस,2020
एपिडमिक डिजीज अमेंडमेंट आर्डिनेंस,2020
इन्‍साल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड आर्डिनेंस, 2020

सदनों में कुछ अन्य बिलों पर भी चर्चा करके उनको पारित करने की कोशिश होगी, जैसे
पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल, 2020
नैशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्सम ऑफ मेडिसिन (NCIM) बिल, 2019 (राज्यसभा में पास)
नैशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (NCH) बिल, 2019 (राज्यसभा में पास)
इंस्टिट्यूट ऑफ टीचिंग ऐंड रिसर्च इन आर्युर्वेद बिल, 2020 (लोकसभा में पास)
कंपनीज (अमेंडमेंट) बिल, 2020
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 (लोकसभा पास)
सैरोगेसी (रेगुलेशन) बिल, 2020 (लोकसभा पास)
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल, 2020
नैशनल फरेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी बिल, 2020
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेकनॉलिजी लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2020 (लोकसभा पास)
इंटर-स्टेट रिवर वॉटर डिस्पयूट (अमेंडमेंट) बिल, 2020 (लोकसभा पास)
मेजर पोर्ट अथॉरिटी बिल (2020)
कोड ऑन सोशल सिक्यॉरिटी एंड वेलफेयर, 2019
ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड, 2020
इंडस्ट्रियल कोड बिल, 2019