धनतेरस को निकलेगी शोभा यात्रा

बीकानेर। हर दो वर्षो में होने वाले पुष्करणा समाज के सावे, सामूहिक विवाह की तिथि का निर्धारण दशहरे के दिन हो गया था । सावा तिथि निर्धारण के बाद द्वितीय चरण धनतेरस के दिन किया जायेगा, इस संदर्भ में आज किकाणी – लालाणी व्यास पंचों ने राज परिवार मे राज माता के नाम धनतेरस के दिन पधारने हेतू पत्र दिया एवं बीकानेर पूर्व विधायक सि़द्धी कुमारी को परम्परानुसार निमंत्रण पत्र दिया, इस अवसर पर धनतेरस के दिन सिद्धीकुमारी ने शोभा यात्रा में शामिल होने का निवेदन स्वीकार किया तथा राजमाता के अवस्थ होने पर राज परिवार की ओर से सिद्धीकुमारी बाईसा ने मौखिक स्वीकृती जारी की और स्वीकृती पत्र बाद मे जारी करने का कहा।

राज परिवार की ओर से किकाणी लालाणी पंचो का स्वागत किया गया और जलपान, नाश्ता करवाया गया। समाज के लोगो ने मंत्रोचार कर आर्शीवाद दिया। यह जानकारी पुष्करणा सामूहिक सावा समिति के संयोजक ब्रजेश्वर लाल व्यास ने दी। इस अवसर पर किकाणी लालाणी व्यासों के पंच लालगढ़ मे उपस्थित थे।(PB)