Acharya Tulsi
Acharya Tulsi
आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि पर होंगे कई कार्यक्रम

गंगाशहर । जैन विश्वभारती विश्ववि़द्यालय के अधिष्ठापक व दलितों के मसीहा आचार्य तुलसी की 19वीं वार्षिक पुण्यतिथी के कार्यक्रमों की शुरुआत नायकों की बस्ती, गंगाशहर से होगी। अध्यक्ष अनूपचन्द बोथरा ने बताया कि पुण्यतिथी के  अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर आचार्य तुलसी की स्मृति में 2 जुलाई को नायकों की बस्ती, गंगाशहर में “सामाजिक उत्थान में आचार्य श्री तुलसी की भूमिका” विषय पर मुनिश्री पीयूष कुमार का प्रवचन होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जतन चौपड़ा ने बताया कि महन्त श्री गणेषनाथ महराज (मसुरी धाम) का प्रवचन होगा।  इस दिन नायकों की बस्ती, गंगाशहर में विषेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। डॉ पी॰सी॰तातेड. ने बताया कि 2 से 4 जुलाई तक निःषुल्क आयुर्वेद चिकित्सा षिविर आयोजित होगा। महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि 3 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे नैतिकता के शक्पिीठ पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया जाऐगा जिसमें जैन विश्वभारती संस्थान लाडनूं कि कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञा, डॉ.बी.डी.कल्ला एवं मालचन्द तिवाड़ी के विभिन्न विषयों पर वक्तव्य होंगे। छाजेड़ ने बताया कि 3 जुलाई को “महाप्राण गुरूदेव” संगीत प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन प्रातः 11:00 बजे तेरापंथ भवन, गंगाशहर में प्रारम्भ होगा। ऑडिशन प्रभारी रोशन बाफना ने बताया कि संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से 10 प्रतियोगियों का चयन होगा जिनका फाइनल राउन्ड सायं 8 बजे होगा उसमें से 3 प्रतियोगियों का चयन ग्राण्ड फिनाले के लिए किया जाएगा। इन चयनित गायकों की प्रस्तुति 4 जुलाई को “महाप्राण गुरूदेव” भक्ति संगीत में होगी। जिसमें इनका वरीयता क्रम का निर्धारण होगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा तथा प्रथम को 11 हजार, द्वितीय का 5 हजार व तृतीय स्थान पर चयनित 3 हजार के नकद राषि पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए जाऐंगे। प्रथम 10 में चयनित प्रतिभागीयों के भी सम्मान सहित प्रमाणपत्र एवं सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। 4 जुलाई को सायं आयोजित महाप्राण गुरूदेव भक्ति संध्या में अतिथि कलाकार के रूप में मीनाक्षी भूतेड़ीया, राजेश खिंवसरा, अरूणा भंसाली की भी भावपूर्ण मधुर प्रस्तुतियां होगी।

कोषाध्यक्ष जतनलाल दूगड़ ने बताया कि 4 जुलाई को प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक नैतिकता का शक्तिपीठ पर अखण्ड जप का क्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि आचार्य तुलसी के अवदानों से सम्बन्धित झांकियों की शोभायात्रा प्रातः 7 बजे तेरापंथ भवन से प्रारम्भ होकर गंगाशहर से मुख्य मार्गों से होती हुई आचार्य तुलसी समाधि स्थल पहुंचेगी। झांकियों में भाग लेने वाले प्रत्येक झांकी को पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। महावीर रांका ने बताया कि आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के रोगियों को फल विरतण भी 4 जुलाई को किया जाएगा।
जैन विश्व भारती के अध्यक्ष धमरचन्द लुंकड़ एवं प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र खटेड़ ने बताया कि आचार्य तुलसी की वार्षिक पुण्यतिथी पर जैन विश्वभारती विश्ववि़द्यालय के रजत वर्ष का चतुर्थ चरण का आयोजन सायं 7 बजे अणुव्रत मंच नैतिकता के शक्तिपीठ पर आयोजित होगा। इस आयोजन में देश विदेश से अनेक अतिथिगण शामिल होंगे।