Acharya Tulsi
Acharya Tulsi
बीकानेर । आचार्य तुलसी की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सप्तदिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ ‘नैतिकता का शक्तिपीठ’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के साथ होगा। इस डॉक्यूमेंट्री में वीडियो संदेश देते हुए आचार्य महाश्रमण ने फरमाया कि आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान आचार्य तुलसी के अवदानों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने आचार्य तुलसी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि जनता में अणुव्रत आंदोलन से नैतिकता बढ़ेगी।
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अनोपचन्द बोथरा ने बताया कि आचार्य तुलसी की वार्षिक पुण्यतिथि आषाढ़ कृष्णा तृतीया 23 जून को है। इस बार उसी तिथि, दिनांक एवं नक्षत्र का त्रिवेणी संगम हो रहा है। ऐसा संयोग अनेक वर्षों में यदा-कदा ही होता है। इस पुण्य दिवस 23 जून को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर सप्तदिवसीय (18 से 24 जून) विभिन्न आयोजन नैतिकता का शक्तिपीठ पर होंगे।
निदेशक डॉ. पी. सी. तातेड़ ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ परिसर के निर्माण के बाद पहली बार वृहद् स्तर पर रंग-रोगन व नवीनीकरण का कार्य किया गया है। मनोहर नाहटा ने बताया कि भोजनालय को वातानुकूलित करते हुए आधुनिक व उच्च स्तर के फर्नीचर से सुशोभित किया गया है।
अन्तरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का किया जायेगा आयोजन 
महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 18-19 जून को आचार्य तुलसी अन्तरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एवं 19-20 जून को प्रेक्षाध्यान दिवस का आयोजन किया जायेगा। 21 जूून को प्रात: योग दिवस एवं वैचारिक अनुष्ठान ‘तुलसी मेरी दृष्टी में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का संयोजन साहित्यकार, कवि हरीश बी. शर्मा करेंगे तथा सभी प्रबुद्ध वक्ता जैनेत्तर समाज से होंगे। छाजेड़ के अनुसार इस तरह का कार्यक्रम तेरापंथ धर्मसंघ में पहली बार होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जून को विशेष प्रवचन हनुमान भक्त पं. विजयशंकर मेहता का होगा, जिनके व्यक्तव्य को सुनने के लिए हर जाति, उम्र, वर्ग के लोग हजारों की तादाद में एकत्रित होते है, जिसको देखते हुए सभी व्यवस्थाएं उसी अनुरूप की गई है। छाजेड़ के अनुसार अणुव्रत मंच का नवीनीकरण करके गर्मी से राहत दिलाने वाले टैन्ट की व्यवस्था की गई है। सप्तदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जून को मुख्य समारोह अणुव्रत मंच पर आयोजित होगा, जिसमें इस क्षेत्र में विराजित समस्त चारित्रात्माओं की उपस्थिति रहेगी।
‘महाप्राण भक्ति संध्या’ का आयोजन
सहमंत्री जेठमल बोथरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड जप, शोभा यात्रा एवं महाप्राण भक्ति संध्या का आयोजन होगा। उपाध्यक्ष अजय चौपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओंं के आने के समाचार मिल रहे है। श्रद्धालुओं के आवास के लिए आशीर्वाद भवन, डागा पैलेस, हंशा गेस्ट हाऊस, तेरापंथ भवन, सज्जन निवास, मिलेनियम होटल, सम्पत पैलेस इत्यादि जगहों पर व्यवस्था की जा रही है। भोजनालय की भी वृहद् स्तर पर व्यवस्थाएं की गई है।
गायन एवं फिल्म फेस्टिवल के विजेता होंगे पुरुष्कृत
कोषाध्यक्ष जतनलाल दूगड़ के अनुसार आचार्य तुलसी की 20वीं पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर समाज के भामाशाहों के साथ-साथ आम श्रद्धालु भी आर्थिक सहयोग हेतु आगे आ रहे है। देशभर से लोग आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के बैंक खाते में धनराशि जमा करवा रहे है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आगमन की पूर्व सूचना भी प्राप्त हो रही है। रोशन बाफना ने बताया कि इस बार ‘महाप्राण गायन प्रतियोगिता’ के ग्रांड फिनाले के विजेता प्रतिभागी की पुरस्कार राशि भी आकर्षक तय की गयी है तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ‘तुलसी आइडल’ से सम्बोधित किया जाएगा। सभी टॉप दस विजेताओं को नगद राशि 2100 रु. से पुरस्कृत किया जाएगा। आचार्य तुलसी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। अनेक देशों से तय किए गए विषयों (नैतिकता, अहिंसा, सद्भावना, सामाजिक रूढिय़ां, ध्यान, नशा-मुक्ति, आचार्य तुलसी व शांति) पर 120 फिल्में प्राप्त हुई है। ट्रस्टी महावीर रांका ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर हॉर्डिंग्स लगाए जायेंगे तथा बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गयी है।
ट्रस्टी नयनतारा छलाणी ने बताया कि इस बार पुण्यतिथि पर 22 से 24 जून को देशभर से महिलाओं का विशेष समागम होगा। कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर तेयुप के अध्यक्ष मनीष बाफना, महिला मंडल अध्यक्ष रेणू बाफना सहित अन्य कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपे गए हैं। महिलाओं, युवकों एवं किशोर मण्डल, कन्या मण्डल के सदस्य घर-घर सम्पर्क कर रहे है।
देश विदेश से पधारेंगें संस्था पदाधिकारी
लूणकरण छाजेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तेरापंथ समाज की केन्द्रीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ श्रावकगण बीकानेर पहुंच रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार तेरापंथी महासभा अध्यक्ष किशन डागलिया, अभातेमम अध्यक्ष कल्पना बैद, महामंत्री सुमन नाहटा, जय तुलसी फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी हीरालाल मालू, महासभा अध्यक्ष किशन डागलिया, दिल्ली जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष टी एम लालानी, प्रेक्षाध्यान पत्रिका के पूर्व संपादक अशोक संचेती, अभातेमम के पूर्व अध्यक्ष शायर बैंगानी, जैविभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र चोरडिय़ा व वर्तमान अध्यक्ष धरमचन्द लुंकड़, सिरियारी संस्थान के अध्यक्ष मूलचन्द नाहर, टीपीएफ अध्यक्ष सलील लोढ़ा, हैदराबाद प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष मुमुक्षु शांता व वीणा जैन, तेरापंथ महिला मंडल, मुम्बई की टीम, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी, मुम्बई से समारोह के स्वागताध्यक्ष मदनलाल तातेड़, मांगीलाल छाजेड़, सवाईलाल पोकरणा, कुलदीप बैद, केलवा से रोशन सांखला, अणुव्रत शिक्षक संसद के अध्यक्ष उत्तम पगारिया सपत्नीक एवं विभिन्न क्षेत्रों के संघ एवं श्रद्धालुओं के आने की सूचना है। सभी की आवास, भोजन की व्यवस्था वातानुकूलित गेस्ट हाउस में की गयी।